केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट के लिए रवाना हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. वह इस्तांबुल के रास्ते बुडापेस्ट पहुंचेंगे. यूक्रेन और रूस के बीच जंग 6 दिन से जारी है. 24 फरवरी को रूस ने यूक्रेन पर हमला करके जंग का एलान किया था. यूक्रेन में कई भारतीय छात्र फंसे हुए हैं. उन्हें वहां से निकालने के लिए केंद्र सरकार ऑपरेशन गंगा चला रही है. इसके तहत अब तक 2 हजार से ज्यादा भारतीय छात्रों को वापस ला जा चुका है. 


हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया कि युवा छात्रों को वापस लाने के लिए तैयार है. इस्तांबुल के रास्ते बुडापेस्ट में लैंड करूंगा. पुरी इंडिगा की फ्लाइट से रवाना हुए हैं. बता दें कि केंद्र सरकार ने भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने के लिए चार केंद्रीय मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजने का निर्णय लिया है. ज्योतिराधित्य सिंधिया, किरण रिजिजू, वीके सिंह और हरदीप सिंह पुरी को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है. 


इस बीच, यूक्रेन के खारकीव में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है. मृतक का नाम नवीन शेखरप्पा है. वह 21 साल का था. छात्र कर्नाटक के हावेरी के चालागेरी का रहने वाला था. नवीन की मौत रेस्क्यू के दौरान हमले में हुई. विदेश मंत्रालय ने छात्र की मौत पर दुख जताया है. नवीन खाने का कुछ सामान लेने के लिए स्टोर पर गया था. इस दौरान उसके दोस्त ने उसे फोन किया, लेकिन वो स्विच ऑफ आ रहा था.


रोमानिया और बुडापेस्ट से भारतीयों को लेकर आया विमान


आज मंगलवार को तीन विमान भारतीयों को लेकर लौटा है. इसमें दो रोमानिया और एक बुडापेस्ट से लौटा विमान है. रोमानिया से 182 और 218 भारतीयों को लेकर विमान लौटा. वहीं बुडापेस्ट से 216 भारतीयों को लेकर विमान लौटा. दिल्ली एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने भारतीय छात्रों का स्वागत किया. उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार यूक्रेन में फंसे हर भारतीय को वापस लाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है.


ये भी पढे़ं- Russia Ukraine War: यूक्रेन के खारकीव में गोलीबारी में एक भारतीय छात्र की मौत


Russia Ukraine War: कौन और कहां का है वो भारतीय छात्र जिसकी यूक्रेन में गोलीबारी में गई जान