Russia Ukraine Crisis: संयुक्त राष्ट्र ने कहा- युद्ध की वजह से यूक्रेन में हर मिनट एक बच्चा बन रहा शरणार्थी
रूस से जारी युद्ध में अब तक यूक्रेन के सैकड़ों बच्चे अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि लाखों बच्चे शरणार्थी बन चुके हैं. इसे लेकर संयुक्त राष्ट्र ने बड़ी जानकारी दी है.
रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 20 दिनों से जंग चल रही है. रूसी सेना की बमबारी और मिसाइल हमलों की वजह से यूक्रेन के कई शहर पूरी तरह तबाह हो चुके हैं और लोगों को दूसरे देशों में शरण लेनी पड़ रही है. इसी बीच संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने कहा है कि 24 फरवरी को रूसी आक्रमण शुरू होने के बाद से अब तक लगभग 14 लाख बच्चे यूक्रेन से निकलकर दूसरे देशों में शरण ले चुके हैं. इसका मतलब यह है कि हर एक मिनट में एक बच्चा शरणार्थी बन रहा है. अब तक रूसी हमलों में सैकड़ों बच्चों समेत हजारों नागरिक मारे जा चुके हैं.
रूसी सेना यूक्रेन पर लगातार हमले कर रही है. इस बीच खबर आई है कि रूसी टैंको ने यूक्रेन के वोल्नोवाखा शहर को तबाह कर दिया है. मंगलवार को यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस ने मिसाइल अटैक किया, जिसमें एक नागरिक की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. यूक्रेन के डिप्टी आर्थिक मंत्री ने बताया है कि अब तक करीब 120 बिलियन डॉलर का नुकसान रूस के हमले की वजह से हो चुका है. दूसरी तरफ यूक्रेन का दावा है कि रूस के 13 हजार से अधिक सैनिकों को अब तक यूक्रेनी सेना ने मार गिराया है और बड़ी तादाद में हथियारों को नष्ट किया जा चुका है.
करीब 28 लाख लोगों ने छोड़ा यूक्रेन
जंग से यूक्रेन में तबाही मच गई है. लाखों की संख्या में लोग देश छोड़ने को मजबूर हुए हैं. संयुक्त राष्ट्र ने सोमवार को कहा कि 24 फरवरी को रूसी आक्रमण शुरू होने के बाद से यूक्रेन से दूसरे देशों में पहुंचने वाले शरणार्थियों की संख्या 28 लाख से ऊपर हो गई है. संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी यूएनएचसीआर ने कहा कि 2,808,792 शरणार्थियों ने अब तक देश छोड़ दिया है. यह द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से यूरोप में सबसे बड़ा शरणार्थी पलायन है.
यह भी पढ़ेंः Russia Ukraine War: यूक्रेनी सेना का दावा- अब तक रूस के 13500 सैनिकों को मार गिराया, इतने एयरक्राफ्ट किए नष्ट