Russia-Ukraine Issue: रूस-यूक्रेन में चल रही युद्ध का आज छठा दिन है. एक तरफ जहां यूक्रेन लगभग तबाह हो गया है वहीं दूसरी तरफ रूस और यूक्रेन दोनों में से कोई भी पक्ष झुकने को तैयार नहीं है. रूस के हमले से पहले यूक्रेन में मानवता के खिलाफ युद्ध अपराध और दूसरे अपराधों को लेकर अंतराष्ट्रीय अपराध अदालत (आईसीसी) में मुकदमा दर्ज किया है. इस बीच अंतराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (International Criminal Court) के वकील करीम खान ने सोमवार को बताया कि वह रूस के आक्रमण के बाद "यूक्रेन की स्थिति" पर एक जांच शुरू की कर रहा है. खान ने एक बयान में कहा, " मैंने यूक्रेन में चल रहे युद्ध को देखते हुए जल्द से जल्द जांच शुरू करने का फैसला किया है."
उन्होंने कहा कि, "हाल के दिनों में यूक्रेन में हो रही तबाही और संघर्ष को देखते हुए, मेरा इरादा है कि यह जांच मेरे कार्यालय के अधिकार क्षेत्र में आने वाले किसी भी नए कथित अपराधों को भी शामिल करेगी जो किसी भी पार्टी द्वारा यूक्रेन के क्षेत्र के किसी भी हिस्से पर संघर्ष के लिए किए गए हैं. "उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि इस जांच के दौरान रूसी हमले के पहले किए गए कथित अपराधों की जांच की जाएगी.
चीफ प्रोसिक्यूटर ने कहा कोर्ट ने रूस समर्थक यूक्रेनी प्रशासन को साल 2013-14 में कीव में किए गए यूक्रेन समर्थक प्रदर्शनों को हिंसक तरीके से दबाने से जुड़े अपराधों और क्रीमिया और पूर्वी यूक्रेन में कथित अपराधों की प्रारंभिक जांच पहले ही कर ली है.
लगातार हो रही आम नागरिकों की मौतें
बता दें कि यूनाइटेड नेशंस ह्यूमन राइट्स की तरफ से बताया गया था कि, अब तक रूसी हमले में यूक्रेन के 102 लोगों की मौत हो चुकी है. जिनमें 7 बच्चे भी शाल हैं. मिये आंकड़ा खार्कीव शहर में हुई 11 मौतों से पहले जारी किया गया था. इसके अलावा यूक्रेन के जवानों की मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. यूएन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर हमले नहीं रुके तो मौत के आंकड़े तेजी से बढ़ सकते हैं. उधर यूक्रेन की तरफ से भी दावा किया जा रहा है कि उसने रूस को जोरदार नुकसान पहुंचाया है.
इस जंग के बीच रूस और यूक्रेन की बैठक खत्म हुई है. करीब साढ़े तीन घंटे तक चली इस बैठक में यूक्रेन ने कहा कि, रूस जल्द से जल्द अपने सैनिकों को यहां से निकाले. सभी प्रमुख शहरों से रूसी सेना को हटाएं. लेकिन रूस की तरफ से फिलहाल कुछ भी सकारात्मक रुख नहीं दिखाया गया है.
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तान: सिंधु आयोग की बैठक में आज शामिल होगा भारत, जानें किन मुद्दों पर हो सकती है बातचीत