अमेरिका ने पुतिन के प्रेस सचिव सहित 19 रूसी कारोबारियों और उनके परिवारों पर पाबंदी लगाई
अमेरिका के बाइडेन प्रशासन ने बृहस्पतिवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी कुछ लोगों पर नये प्रतिबंधों की घोषणा की.
![अमेरिका ने पुतिन के प्रेस सचिव सहित 19 रूसी कारोबारियों और उनके परिवारों पर पाबंदी लगाई Russia Ukraine News US sanctions 19 Russian oligarchs and their families अमेरिका ने पुतिन के प्रेस सचिव सहित 19 रूसी कारोबारियों और उनके परिवारों पर पाबंदी लगाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/02/6b2ea8ba21e70f00006637ec772b861e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अमेरिका के बाइडेन प्रशासन ने बृहस्पतिवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी कुछ लोगों पर नये प्रतिबंधों की घोषणा की. नयी पाबंदियों के तहत पुतिन के प्रेस सचिव दमित्री पेसकोव और रूस के बड़े उद्योगपति अलीशेर बुरहानोविच के साथ ही पुतिन के एक और करीबी पर निशाना साधा गया है. अमेरिका के विदेश विभाग ने यह घोषणा भी की कि वह 19 रूसी कारोबारियों और उनके परिजनों तथा संबंधियों पर वीजा पाबंदी लगा रहा है.
वहीं, व्हाइट हाउस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि बोरिस रोटेनबर्ग (उनकी पत्नी करीना, और उनके बेटे रोमन और बोरिस), अर्कडी रोटेनबर्ग (उनके बेटे पावेल और इगोर और बेटी लिलिया), इगोर शुवालोव (उनकी पांच कंपनियां, उनकी पत्नी ओल्गा, उनका बेटा एवगेनी और उनकी कंपनी तथा जेट, और उनकी बेटी मारिया और उनकी कंपनी), राष्ट्रपति पुतिन के प्रेस सचिव दिमित्री पेसकोव पर प्रतिबंध लगाए हैं.
व्हाइट हाउस ने कहा कि निकोलाई टोकरेव, सर्गेई चेमेज़ोव, येवगेनी प्रिगोज़िन और अलीशर उस्मानोव पर भी पूर्ण अवरोधन प्रतिबंध लगाए गए हैं. व्हाइट हाउस ने कहा, "19 रूसी कारोबारियों, उनके 47 परिवार के सदस्यों और करीबी सहयोगियों पर वीजा प्रतिबंध लगाना: विदेश विभाग कुछ रूसी कारोबारियों, उनके परिवार के सदस्यों और करीबी सहयोगियों को वीजा जारी करने को प्रतिबंधित करने के लिए एक नई वीजा प्रतिबंध नीति की घोषणा कर रहा है."
बयान में कहा गया है कि यह (जिन पर प्रतिबंध लगाया है) रूस की अस्थिर विदेश नीति के समर्थन में प्रत्यक्ष, अधिकृत, फंड, महत्वपूर्ण समर्थन या दुर्भावनापूर्ण गतिविधियों को अंजाम देने के लिए जाने जाते हैं. इसमें कहा गया, "इस नीति के तहत एक प्रारंभिक कार्रवाई में, हमने 19 कारोबारियों और 47 परिवार के सदस्यों और करीबी सहयोगियों पर वीजा प्रतिबंध लगाने के लिए कदम उठाए हैं." बता दें कि अमेरिका ने रूस पर हाल ही में कई अन्य प्रतिबंध भी लगाए हैं.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)