(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Russia-Ukraine Relations: व्लादिमीर पुतिन के 'दुश्मन' किरिलो बुडानोव की पत्नी को दिया गया जहर का डोज, जानिए कैसी है हालत
Russia-Ukraine Relations: रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक किरिलो बुडानोव की पत्नी मारियाना बुडानोवा के अलावा कई अन्य GUR कर्मचारियों के शरीर में संदिग्ध जहर पाए जाने के शक पर इलाज किया जा रहा है.
Ukraine Spy Chief Wife Poisoned: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 21 महीनों से जंग छिड़ी हुई है. इस दौरान रूस दुश्मन पक्ष को कमजोर करने के लिए हर तरह के पैंतरे अपना रहा है. इस बीच यूक्रेनी सैन्य खुफिया अधिकारी ने पुष्टि की कि उनके जासूसी एजेंसी के प्रमुख की पत्नी को जहर दिया गया है. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
यूक्रेनी जासूसी एजेंसी के प्रमुख की पत्नी का नाम मारियाना बुडानोवा है. उनको जहर देने की खबर सबसे पहले यूक्रेनी मीडिया आउटलेट्स की तरफ से दी गई थी. इससे संबंधित GUR सैन्य खुफिया एजेंसी के एक अधिकारी एंड्री युसोव ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि हां, मैं जानकारी की पुष्टि करता हूं.
शरीर में पाए गए जहर के अंश
रॉयटर्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि किरिलो बुडानोव की पत्नी मारियाना बुडानोवा को मारने की कोशिश की गई. इसके लिए उसको जहर दिया गया. उनके शरीर में जहरीले धातु के अंश पाए गए, जिसके बाद उनका इलाज अस्पताल में जारी है.
रॉयटर्स ने बताया कि कीव ने हत्या के प्रयास के रूप में वर्णित मामले की जांच शुरू कर दी है. उसके शरीर में पाए गए पदार्थ सामान्य मामलों में इस्तेमाल नहीं किए जाते हैं और उनकी उपस्थिति जानबूझकर जहर देने के प्रयास की तरफ इशारा करती है.
मारियाना बुडानोवा के अलावा अन्य कर्मचारियों की जांच
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक किरिलो बुडानोव की पत्नी मारियाना बुडानोवा के अलावा कई अन्य GUR कर्मचारियों के शरीर में संदिग्ध जहर पाए जाने के शक पर इलाज किया जा रहा है. बता दें कि मारियाना बुडानोवा कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को की सलाहकार है. उनकी हालत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उसका पहले ही इलाज चल चुका है क्योंकि कानून प्रवर्तन अधिकारियों का मानना है कि जहर उनके भोजन के जरिए दिया गया था. यूक्रेनी अधिकारियों के मुताबिक मारियाना बुडानोवा ने अपने पूरे करियर में किरिलो बुडानोव पर किए गए 10 हत्या के प्रयासों को विफल कर दिया है. बता दें कि काइरिलो बुडानोव की प्रभावशाली सैन्य खुफिया इकाई को रूस के खिलाफ हमलों के लिए जिम्मेदार माना जाता है.
इससे पहले मॉस्को ने रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाले केर्च पुल पर अक्टूबर 2022 में हुए विस्फोटों के पीछे GUR का हाथ होने का आरोप लगाया है. इससे पहले किरिलो बुडानोव ने कहा था कि उनकी पत्नी उनके साथ उनके ऑफिस में रह रही थीं. वो सुरक्षा कारणों के चलते रूसी आक्रमण की शुरुआत के बाद से उन्होंने उनका साथ नहीं छोड़ा था.
ये भी पढ़ें:Barbados Earthquake: भूकंप के तेज झटके से हिली कैरेबियाई सरजमी, रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई तीव्रता