Ukraine Russia War:  रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर  पुतिन ने कहा है कि रूस-यूक्रेन वार्ता में कुछ सकारात्मक प्रगति हुई है. रॉयटर्स के मुताबिक पुतिन ने अपने बेलारूसी समकक्ष अलेक्जेंडर लुकाशेंको के साथ बैठक में कहा. दोनों नेताओं ने यूक्रेन के मुद्दे और पश्चिम द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों पर चर्चा की.


बातचीत के दौरान पुतिन ने लुकाशेंको से कहा, “कुछ सकारात्मक बदलाव हैं, हमारे पक्ष के वार्ताकार मुझे बताते हैं.” उन्होंने यह भी कहा, “व्यावहारिक रूप से दैनिक आधार पर" बातचीत जारी रही.


पुतिन भेजेंगे यूक्रेन में स्वयंसेवी' लड़ाके 
इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर आक्रमण में शामिल होने के लिये मध्य पूर्व और अन्य भागों से 'स्वयंसेवी' लड़ाके लाने का आदेश दिया है. क्रेमलिन के एक प्रतिलेख के अनुसार रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने कहा कि रूस मध्य-पूर्व के देशों के '16 हजार से अधिक आवेदकों' को जानता है, जिन्होंने इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ रूस की मदद की थी. शोइगू ने कहा कि वे पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थक अलगाववादियों के क्षेत्रों की ओर से लड़ेंगे. गौरतलब है कि साल 2015 से रूसी बल सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद का समर्थन कर रहे हैं, जिनके शासन का इस्लामिक स्टेट समेत विभिन्न समूह विरोध करते आ रहे हैं.


वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.  यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख, मिखाइल पोडोलीक ने कहा, “(रूसी रक्षा) मंत्री शोइगु सहित रूसी अधिकारियों ने यूक्रेनी नागरिकों के खिलाफ इस्तेमाल किए जाने वाले 16,000 पूर्व-आईएसआईएस लड़ाकों की जल्दबाजी में भर्ती की घोषणा की ...:” पोडोलीक ने कहा, “... ISIS को काम पर रखना और रासायनिक हथियारों के बारे में रूसी प्रचार दावे यूक्रेन में "सीरियाई परिदृश्य" को लागू करने के प्रयास की गवाही देते हैं.”


यह भी पढ़ें:


Ukraine Russia War: अमेरिका ने रूस को विदेशी कंपनियों की संपत्ति जब्त करने के खिलाफ चेताया


Russia Ukraine War: यूक्रेन के रक्षा मंत्री ने रूस के हमले को बताया आतंकवादी युद्ध, कहा- 'सैनिक से ज्यादा आम नागरिक मरे हैं, लाखों लोगों ने किया पलायन'