आज फिर बात करेंगे यूक्रेन और रूस, वीडियो लिंक के जरिेए इस समय होगी वार्ता
यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध जारी है. दो हफ्तों से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन रूस हमले कम करने का नाम नहीं ले रहा है और न ही यूक्रेन हार मानने को तैयार है.
![आज फिर बात करेंगे यूक्रेन और रूस, वीडियो लिंक के जरिेए इस समय होगी वार्ता Russia Ukraine Talks through video link Vladimir Putin Volodymyr Zelenskyy आज फिर बात करेंगे यूक्रेन और रूस, वीडियो लिंक के जरिेए इस समय होगी वार्ता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/14/a7539ec35727a658b571b4c1b85e4f0d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध जारी है. दो हफ्तों से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन रूस हमले कम करने का नाम नहीं ले रहा है और न ही यूक्रेन हार मानने को तैयार है. हालांकि, दोनों देशों के बीच बातचीत भी हुई है लेकिन उसका कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया है. इसी बीच अब दोनों देश एक और कोशिश करने वाले हैं. आज फिर बातचीत होनी है. यह वार्ता वीडियो कॉल के जरिए होगी. रूस-यूक्रेन वार्ता सोमवार को 10:30 बजे (स्थानीय समयानुसार) वीडियो लिंक के माध्यम से शुरू होगी. स्पुतनिक ने यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल के हवाले से यह रिपोर्ट किया है.
यूक्रेन पर रूसी हमले से शीतयुद्ध की प्रतिध्वनि सुनाई देने लगी
रूस से दुश्मनी, एक छद्म रणभूमि, परमाणु हथियारों की होड़, ये कुछ ऐसी परिस्थितियां हैं जिनके बारे में अमेरिकियों की कई पीढ़ियां मानती हैं कि यह पुराने दिनों जैसा है. यूक्रेन पर हमले से अमेरिका के लिए उसके चिरपरिचत शत्रु रूस के साथ शीतयुद्ध जैसी भावना तेजी से प्रतिध्वनित हो रही है. एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति को वैचारिक लड़ाई नजर आ रही है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, ‘‘हम लोकतंत्र की रक्षा करेंगे.’’
अमेरिका के लिए रूस फिल्म या टेलीविजन के खलनायक किरदार से पीछे हटा ही नहीं. अब क्रेमलिन के साथ फिर उसका तनाव हो गया है जिसकी पूरी भू-राजनीतिक पटकाथा तैयार हो गयी है. अब फिर पूरब और पश्चिम के बीच वैमनस्य की बयार बह चली है. जार्जटाउन विश्वविद्यालय में इतिहास एवं अंतरराष्ट्रीय विषय के प्रोफेसर और वूड्रो विल्सन सेंटर की शीतयुद्ध अंतरराष्ट्रीय इतिहास परियोजना के निदेशक रह चुके जेम्स हर्शबर्ग ने कहा, ‘‘यह बिल्कुल शीतयुद्ध जैसा प्रतिध्वनित होता है’’
उनका कहना है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आक्रामक रवैये का आधार उस तरह वैचारिक नहीं है जिस तरह सोवियत संघ के लिए साम्यवाद को लेकर था. हालांकि, उन्होंने कहा कि वतर्मान संकट में दो परमाणु महाशक्तियां एक दूसरे के सामने हैं तथा रूस का रणनीतिक अतिवादी कदम अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के लिए एक बार फिर विध्वंसक स्थिति पैदा कर रहा है.
यह भी पढ़ेंः
Ukraine Russia War: यूक्रेन में रूसी हमले से मारियुपोल समेत कई शहर बर्बाद, सैटेलाइट तस्वीरें वायरल
Russia-Ukraine War: यूक्रेन के मिलिट्री ट्रेनिंग ग्राउंड पर रूस की एयर स्ट्राइक, 35 की मौत, 134 घायल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)