Russia-Ukraine War: यूक्रेन में छाया अंधेरा! 1 करोड़ लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर, जेलेंस्की बोले- रूस ने तबाह किए पावर ग्रिड
रूस लगातार यूक्रेन के पावर ग्रिड को निशाना बना रहा है. यूक्रेन के बिजली के बुनियादी ढांचे का नुकसान इतना व्यापक है कि अधिकारी ग्रिड को राहत देने के लिए बिजली कटौती करने को मजबूर हैं.
Ukraine Electricity Supply Effected: रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी से युद्ध जारी है. युद्ध में यूक्रेन को काफी नुकसान पहुंचा है. रूस एक के बाद एक मिसाइल हमलों से यूक्रेन के कई शहरों को तबाह कर रहा है. रूसी मिसाइलों ने यूक्रेन के बिजली स्टेशनों को भी प्रभावित किया है. यही कारण है कि अब रूस में लाखों लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने गुरुवार को कहा कि यूक्रेन के लाखों लोगों के पास बिजली नहीं है, क्योंकि रूसी हमलों ने देश के ऊर्जा बुनियादी ढांचे को तबाह कर दिया है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा, "वर्तमान में, 10 मिलियन से अधिक यूक्रेनियन बिजली के बिना हैं. ओडेसा, विन्नित्सिया, सुमी और कीव के क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हैं." हालांकि, जेलेंस्की ने अपने लोगों को उम्मीद देते हुए कहा कि वे बिजली सप्लाई को सामान्य करने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं.
यूक्रेन के पावर ग्रिड को निशाना बना रहा रूस
रूस ने पहले यूक्रेन के रिहायशी इलाकों में हमला किया और उसके बाद यूक्रेन के पावर ग्रिड पर अटैक करना शुरू कर दिया. हाल ही में रूस ने खेरसॉन इलाके से अपने कब्जे को छोड़ा है, जिसे जेलेंस्की की एक बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन रूस ने यूक्रेन पर हमलों को कम नहीं किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रूस लगातार यूक्रेन के पावर ग्रिड को निशाना बना रहा है. एएफपी के मुताबिक, यूक्रेन के बिजली के बुनियादी ढांचे का नुकसान इतना व्यापक है कि अधिकारी ग्रिड को राहत देने के लिए बिजली कटौती करने को मजबूर हैं.
ताजा मिसाइल हमले में 7 लोगों की हुई मौत
बीबीसी पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को रूस ने यूक्रेन पर एक ताजा मिसाइल बैराज हमला किया, जिसके कारण कई ऊर्जा प्रतिष्ठानों और अन्य नागरिक इमारतों का भारी नुकसान पहुंचा. यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि दक्षिणी शहर ज़ापोरिज़्ज़िया के पास विलन्यास्क में एक अपार्टमेंट ब्लॉक पर एक मिसाइल गिरने से सात लोगों की मौत हो गई है.
गैस उत्पादन संयंत्र और मिसाइल कारखाने पर अटैक
अधिकारियों का कहना है कि पूर्व में एक गैस उत्पादन संयंत्र और निप्रो में एक मिसाइल कारखाना नवीनतम लक्ष्यों में से एक था. उधर, बिजली कटौती से पीड़ित लोग मुख्य रूप से राजधानी, कीव, पश्चिमी शहर विनित्सिया, दक्षिण-पश्चिम में ओडेसा के बंदरगाह शहर और उत्तर-पूर्व में सुमी में हैं. जेलेंस्की ने रूस पर अपने लोगों की बिजली और गर्मी की आपूर्ति को नष्ट करने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें- Russia Ukraine War: रूस ने क्रूज मिसाइल से किया अटैक, यूक्रेन ने हवा में ही उड़ा दी धज्जियां, देखें वीडियो