Russia Ukraine War: बंदी बनाए गए 1000 से अधिक यूक्रेनी सैनिक क्यों भेजे गए रूस? अब शांति वार्ता पर पड़ेगा असर!
Ukrainian Soldiers: रूस से जंग के बीच यूक्रेन युद्ध बंदियों की अदला-बदली की उम्मीद कर रहा है जबकि रूस उनमें से कई पर युद्ध अपराध को लेकर कार्रवाई करने की योजना बना रहा है
![Russia Ukraine War: बंदी बनाए गए 1000 से अधिक यूक्रेनी सैनिक क्यों भेजे गए रूस? अब शांति वार्ता पर पड़ेगा असर! Russia Ukraine War 1000 Ukrainian Soldiers Surrendered in Mariupol Sent To Russia For Investigation Russia Ukraine War: बंदी बनाए गए 1000 से अधिक यूक्रेनी सैनिक क्यों भेजे गए रूस? अब शांति वार्ता पर पड़ेगा असर!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/13/34bede4227736b436ddc1c64ae7560a6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ukrainian Soldiers Sent To Russia: रूस और यूक्रेन के बीच 100 दिनों से अधिक वक्त से जंग जारी है. यूक्रेन (Ukaraine) के कई शहर तबाह हो चुके हैं. रूसी सेना के हमले में यूक्रेन के सैकड़ों सैनिक और निर्दोष लोग इस युद्ध में अपनी जान दे चुके हैं. इस बीच खबर है कि 1000 से अधिक यूक्रेनी सैनिकों (Ukrainian Soldiers) को जांच के लिए रूस भेजा गया है. इन यूक्रेनी सैनिकों ने मारियुपोल (Mariupol) शहर में आत्मसमर्पण किया था.
तास समाचार एजेंसी ने एक रूसी कानून प्रवर्तन स्रोत का हवाला देते हुए बताया है कि मारियुपोल शहर में आत्मसमर्पण करने वाले 1,000 से अधिक यूक्रेनी सैनिकों को जांच के लिए रूस भेज दिया गया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की इन सैनिकों को नायक मानते हैं. वही रूस के नेता इसे नाजी अपराधी बताते हैं.
1000 से अधिक यूक्रेनी कैदी क्यों भेजे गए रूस?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मारियुपोल शहर में आत्मसमर्पण करने वाले 1,000 से अधिक यूक्रेनी सैनिकों को जांच के लिए रूस भेजा गया है. हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं की गई है. अगर ऐसा हुआ तो रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता और कमजोर हो सकती है. जंग के बीच यूक्रेन युद्ध बंदियों की अदला-बदली की उम्मीद कर रहा है जबकि रूस उनमें से कई पर युद्ध अपराध की कार्रवाई करने की योजना बना रहा है.
बंदी बनाए गए यूक्रेन के सैनिकों का क्या होगा?
यूक्रेन (Ukraine Govt) सरकार अज़ोवस्टल (Azovstal) संयंत्र से सभी अनुमानित 2,000 सैनिकों को बंदियों की अदला-बदली में सौंपने की मांग कर रहा है लेकिन रूसी सांसदों ने मांग की है कि कुछ सैनिकों पर मुकदमा चलाया जाए. समाचार एजेंसी तास ने सूत्र के हवाले से कहा है कि अज़ोवस्टल से 1000 से अधिक लोगों को रूस लाया गया था. लॉ इन्फोर्समेंट बॉडी उनके साथ मिलकर काम कर रहे हैं. आगे क्या हो सकता है, इस बारे अभी कोई जानकारी नहीं है. उधर, 24 फरवरी से लगातार जारी युद्ध में रूसी सैनिक (Russian Soldiers) यूक्रेन के कई शहरों और इलाकों को तबाह कर चुके हैं. यूक्रेन से लाखों की संख्या में लोगों का पलायन चिंता का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)