Russia Ukraine War: यूक्रेन पर रूस का हमला आज लगातार 10वें दिन भी जारी है. इन बीते 10 दिनों में राजधानी कीव समेत यूक्रेन के कई शहरों को रूस की सेना ने निशाना बनाया है. रूस ने यूक्रेन के शहरों को खंडहरों में तब्दील कर दिया है. इस युद्ध के कारण यूक्रेन के लाखों लोग बेघर हो गए. संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि 24 फरवरी को रूस के हमले शुरू होने के बाद से यूक्रेन में कम से कम 331 नागरिकों के मारे जाने और 675 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है, हालांकि वास्तविक संख्या बहुत अधिक होने की संभावना है.


यूक्रेन के कई शहरों में रूसी सैनिक


राजधानी कीव के अलावा यूक्रेन के कई शहरों में रूसी सैनिक पहुंच चुके हैं. रूसी सैनिक यूक्रेन के शहरों को अपने कब्जे में ले रहे हैं या उसे खंडहर बना दे रहे हैं. रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव को चारों तरफ से घेर रही है. युद्ध शुरू होने के बाद से ही रूसी सेना कीव पर हमले कर रही है. ऐसे में राजधानी कीव में कई इमारतें खंडहर में तब्दील हो गई. राजधानी कीव में फिर हवाई हमले का अलर्ट जारी किया गया है. लगातार लोगों को अलर्ट करने के लिए सायरन बजाया जा रहा है.


ऐसे में यूक्रेन ने एक बार फिर युद्धभूमि से लोगों को बाहर निकालने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाने की बात की है. साथ ही ये भी कहा है कि ये तभी संभव है जब रूस सीजफायर के लिए राजी हो. यूक्रेन का कहना है कि सीजफायर के बगैर लोगों को यूक्रेन से सुरक्षित बाहर निकालना मुमकिन नहीं होगा.


खारकीव में जबरदस्त बमबारी


खारकीव यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर है, जिसे रूसी की सेना ने अपने कब्जे में ले लिया है. खारकीव में आज जबरदस्त बमबारी हुई. बमबारी में इमारतें ढह गई हैं और लोगों के घर तबाह हो गए. बता दें कि यूएसएसआर (USSR) के समय से यूक्रेन की राजधानी खारकीव थी. 1930 के बाद कीव को राजधानी बनाया गया. 


वहीं, रूस ने यूक्रेन के रणनीतिक बंदरगाह शहर (Port City) मौरिपोल को चारों तरफ से घेर लिया है. शहर के मेयर ने आज इसकी जानकारी दी. आजोव सागर पर स्थित 450,000 आबादी वाले शहर पर बमबारी की गई और कंपकपाती ठंड के बीच पानी और बिजली का कनेक्शन काट दिया गया. 


सूमी में भीषण लड़ाई जारी


सूमी में रूसी सेना और यूक्रेन सेना के बीच भीषण लड़ाई जारी है. इस दौरान यूक्रेन ने सूमी के सभी लोगों से सुरक्षित ठिकानों पर जल्द से जल्द पहुंचने को कहा है. मालूम हो कि यहां बड़ी संख्या में भारतीय छात्र मौजूद हैं. इसके अलावा रूस की सेना ने अब तक यूक्रेन के काखोवका, खेरसन, मेलिटोपोल, चेर्निहाइव पर कब्जा करने का दावा किया है. 


वहीं, अमेरिका ने कहा है कि रूस के सैनिक यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े परमाणु संयंत्र से सिर्फ 32 किलोमीटर दूर हैं. रूस ने शुक्रवार को यूरोप के सबसे बड़े जपोरिजिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर कब्जा कर लिया और घंटों बमबारी की. इसे लेकर यूक्रेन में अमेरिकी दूतावास (US Embassy) ने कहा कि परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हमला युद्ध अपराध (war crime) है.


ये भी पढ़ें-


Ukraine Russia War: यूक्रेन से भारत लौटे भारतीय छात्रों ने सुनाई आपबीती, कहा- जिस दिन फ्लाइट थी उसी दिन एयपोर्ट पर हुआ अटैक


हमले का आज 10वां दिन, खारकीव में यूक्रेन का कमबैक, नाटो पर भड़के जेलेंस्की, जानें 10 बड़ी बातें