Russia-Ukraine War: यूक्रेन रूस युद्ध का आज 12वां दिन है. इस बीच दोनों देशों के बीच युद्ध जारी है. जंग में कई लोगों की जान जा चुकी है, लाखों आम नागरिक घायल हो चुके हैं. इस बीच एक 11 साल के यूक्रेनी बच्चे ने अपनी जान बचाने के लिए अकेले ही 1,000 किमी की यात्रा तय कर ली. दरअसल मिली जानकारी के अनुसार 11 साल का यह लड़का 1,000 किमी की यात्रा तय कर स्लोवाकिया को पार कर गया.
स्थानीय रिपोर्ट की माने तो इतनी दूर तक यात्रा कर आए इस बच्चे के हाथ में केवल एक बैगपैक, उसकी मां का नोट और एक टेलीफोन नंबर लिखा था. लड़का दक्षिण-पूर्वी यूक्रेन के ज़ापोरिज्जिया का रहने वाला था, बता दें कि ज़ापोरिज्जिया में पिछले हफ्ते ही रूसी सेना ने बिजली प्लांट पर कब्जा किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, युद्ध के बीच इस बच्चे के माता-पिता को बीमार रिश्तेदार की देखभाल के लिए वहीं में रहना पड़ा. लेकिन वो अपने बच्चो को इस जंग के चपेट में आने से बचाना चाहती थी.
"पिछली रात का सबसे बड़ा नायक"
वहीं इस बच्चे की अविश्वसनीय यात्रा के बारे में जनकारी मिलते ही स्लोवाकिया के गृह मंत्रालय ने एक फेसबुक पोस्ट किया. गृह मंत्रालय ने लड़के की "निडरता और दृढ़ संकल्प" की प्रशंसा की और कहा, "हाथ पर एक प्लास्टिक बैग, पासपोर्ट और फोन नंबर लिखा हुआ था, वह पूरी तरह से अकेला आया है क्योंकि उसके माता-पिता को यूक्रेन में रहना पड़ा."
उन्होंने बच्चे का जिक्र करते हुए उसे "पिछली रात का सबसे बड़ा नायक" कहा. रिपोर्ट के अनुसार, लड़के की मां ने उसे उसके रिश्तेदारों को खोजने के लिए ट्रेन से स्लोवाकिया की यात्रा पर भेजा था. उसके पास से एक प्लास्टिक बैग, एक पासपोर्ट और मुड़े हुए नोट में एक संदेश मिला. वहीं जब लड़का अपने पासपोर्ट में मुड़े हुए कागज के टुकड़े के साथ हाथ पर फोन नंबर लिए स्लोवाकिया की सीमा पर पहुंचा तो वहां मौजूद अधिकारी ने राजधानी ब्रातिस्लावा में उसके रिश्तेदारों से संपर्क कर बच्चे को उन्हें सौंप दिया.
ये भी पढ़ें: