Russia Ukraine War: रूसी मिसाइलों का यूक्रेन के विनित्सिया शहर पर हमला, 23 लोगों की मौत 39 लापता
Russia Ukraine News: हमले में मारे गए लोगों में से अबतक केवल छह शवों की पहचान की गई है, जबकि 39 लोग अभी भी लापता हैं. इस हमले में मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं.
Russia Ukraine War Update: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy ) ने राजधानी कीव (Kyiv) से 268 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में स्थित शहर विनित्सिया (Vinnytsia) में रूसी मिसाइल हमले (Russia Missile Attack) की निंदा की है. हमले में 23 लोगों की मौत हो गई. जेलेंस्की ने असैन्य आबादी वाले इलाके में इस हमले को आतंकी कार्रवाई करार दिया है. हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा, "अगर किसी ने डलास और ड्रेससेन में चिकित्सा केंद्र पर मिसाइल हमला किया, इसे क्या कहा जाएगा? क्या ये आतंकवाद नहीं है?"
विनित्सिया के गवर्नर सैरई बोरजोव (Vinnytsia Governor Serhiy Borzov) ने कहा कि यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली ने इलाके में चार रूसी मिसाइलों में से दो को मार गिराया. नेशनल पुलिस चीफ इहोर क्लाइमेंको ने कहा कि इस हमले में मारे गए लोगों में से अबतक केवल छह शवों की पहचान की गई है, जबकि 39 लोग अभी भी लापता हैं. इस हमले में मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं. बता दें कि ये हमला उस समय हुआ है जब लगभग 40 देशों के सरकारी अधिकारी में यूक्रेन में संभावित युद्ध अपराधों की जांच और उसपर चर्चा करने के लिए नीदरलैंड्स के हेग में मुलाकात की.
जेलेंस्की ने रूसी को बताया सबसे बड़ा आतंकी
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने विनित्सिया पर रूसी मिसाइल के हमले का विरोध करते हुए कहा कि "क्या आप किसी दूसरे आतंकवादी संगठन के बारे में सोच सकते हैं जो खुद को इस तरह के दुस्साहस की अनुमति देगा? जबकि उसके पिछले अपराध अंतरराष्ट्रीय चर्चा का विषय हों." जेलेंस्की ने आगे कहा कि दुनिया में कोई दूसरा देश रूस की तरह इस प्रकार से आतंकवादी खतरा नहीं हो सकता. दुनिया में कोई देश शहरों और नागरिकों को खत्म करने के लिए रोजाना क्रूज मिसाइलों और रॉकेट आर्टिलरी का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देता है."
इसे भी पढ़ेंः-