Russia-Ukraine War: रूस के रक्षा मंत्रालय का दावा- यूक्रेन के 243 सैनिकों ने किया सरेंडर, मार गिराए 5 लड़ाकू विमान, ड्रोन-हेलिकॉप्टर
Russia-Ukraine Tensions: रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उन्होंने यूक्रेन के 118 मिलिट्री इंफ्रास्ट्रक्चर को भी ध्वस्त कर दिया, जिसमें 11 मिलिट्री एयर फील्ड, 13 कमांड एंड कम्युनिकेशन सेंटर, 14S 300 मिसाइल सिस्टम और 36 रडार स्टेशन शामिल हैं.
यूक्रेन और रूस के बीच घमासान दूसरे दिन भी जारी है. मिसाइलों और धमाकों से यूक्रेन गूंज रहा है. यूक्रेन की सेनाएं राजधानी कीव में रूस की सेना से लड़ रही हैं. इस बीच रूस के रक्षा मंत्रालय ने बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि अब तक 243 यूक्रेनी सैनिकों और एक मरीन ब्रिगेड ने सरेंडर किया है. आगे रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उन्होंने यूक्रेन के 118 मिलिट्री इंफ्रास्ट्रक्चर को भी ध्वस्त कर दिया, जिसमें 11 मिलिट्री एयर फील्ड, 13 कमांड एंड कम्युनिकेशन सेंटर, 14S 300 मिसाइल सिस्टम और 36 रडार स्टेशन शामिल हैं.
रूस ने यूक्रेन के 5 लड़ाकू विमान, एक हेलिकॉप्टर और 5 ड्रोन मार गिराने का भी दावा किया. साथ ही 18 टैंक, 7 रॉकेट लॉन्चर, 41 मिलिट्री गाडियां और 5 कॉम्बैट बोट्स भी रूस ने नष्ट कर देने की बात कही है. इसके अलावा रूस के रक्षा मंत्रालय ने चेरनोबिल न्यूक्लियर प्लांट को लेकर कहा कि इस पर गुरुवार को हमारा कब्जा हो गया था. वहां किसी भी तरह का कोई लीकज नहीं है, सब नॉर्मल है.
गौरतलब है कि रूसी सेना के उत्तर से कीव की तरफ कूच करने की खबरों के बीच यूक्रेन की सेना राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर-पश्चिम में दुश्मन फौज से भीषण लड़ाई लड़ रही है.अधिकारियों ने बताया कि लड़ाई में कीव से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर उत्तर-पश्चिम में स्थित इवांकीव में नदी पर बना एक पुल शुक्रवार की सुबह नष्ट हो गया.
यूक्रेन में गृह मंत्रालय के सलाहकार एंतोन गेराशेंको ने टेलीग्राम पर कहा, 'आज का दिन सबसे कठिन होगा. दुश्मन की योजना टैंक के जरिये इवांकीव और चेर्निहाइव के रास्ते कीव में दाखिल होने की है. हमारी एटीजीएम (एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल) की चपेट में आने पर रूसी टैंक जलकर खाक हो जाते हैं.'
रूस ने गुरुवार को तड़के सिलसिलेवार मिसाइल हमलों के जरिये यूक्रेन पर धावा बोल दिया था. मॉस्को ने कीव में कई प्रमुख सरकारी और सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया था, जिसके तुरंत बाद जमीन पर भी लड़ाई शुरू हो गई थी.
यूक्रेन के और अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि रूसी सेनाएं क्रीमिया (जिस पर 2014 में रूस ने कब्जा कर लिया था) के दक्षिणी हिस्से से पूर्व में यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव और बेलारूस से देश के उत्तरी भाग में लगातार हमला कर रही हैं.