यूक्रेन में कीव के क्लित्सको में रूस के एयरस्ट्राइक में 4 लोगों की मौत हो गई है. रूसी सेना कीव के इलाकों में लगातार हमले कर रही है. कीव इंडिपेंडेंट न्यूज़ के मुताबिक गोलाबारी की वजह से कीव के पश्चिमी ज़िले स्वियातोशिंस्की (Sviatoshynskyi) में एक 16 मंज़िला रिहायशी इमारत में आग लग गई है. 


रूस के यूक्रेन पर हमले के 20वें दिन रूसी सेना ने हमले और तेज़ कर दिए हैं. रूस की एयरस्ट्राइक और गोलाबारी में कई इमारतों को नुकसान हुआ है. इन हमलों में लुक्यानिव्स्का (Lukyanivska) मेट्रो स्टेशन की इंट्रेंस इमारत भी तबाह हो गई है. यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने कीव में इमारतों पर हुए हमले के बाद कुछ तस्वीरें साझा कीं. ट्वीट में लिखा गया कि, "आज सुबह यूक्रेन की राजधानी, रिहायशी इमारतें."


 






ज़ेलेंस्की का बड़ा बयान


यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेन नाटो में शामिल नहीं होगा. रूसी न्यूज़ एजेंसी स्पूतनिक की रिपोर्ट में बताया गया कि ज़ेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेन को ये तथ्य स्वीकार कर लेना चाहिए कि यूक्रेन नाटो में शामिल नहीं होगा. इस बीच आज एक बार फिर दोनों देशों के बीच शांति स्थापित करने के लिए वार्ता शुरू हो गई है. बीते रोज़ हुई बातचीत में कोई फैसला नहीं हो सका था इसलिए आज फिर बातचीत शुरू हुई है.


कीव में सख्त कर्फ्यू लागू


यूक्रेन की राजधानी कीव पर बढ़ते हुए खतरे के मद्देनजर, कीव में 15 मार्च की रात 8 बजे से 17 मार्च की सुबह तक सख्त कर्फ्यू का एलान किया गया है. कीव के मेयर विताली क्लिचको के मुताबिक आज का दिन कठिन है. सैन्य कमांड ने कीव में 17 मार्च की सुबह 7 बजे तक पूर्ण कर्फ्यू का एलान किया है. इस दौरान लोग केवल किसी बॉम्ब शेल्टर में जाने के लिए निकल सकते हैं.


Corona Vaccination: 12 से 14 साल के बच्चों को कल से लगेगा कोरोना टीका, जाने कैसे करें रजिस्ट्रेशन


'इंस्पेक्शन के वक्त अनजाने में पाकिस्तान पर गिरी भारत की मिसाइल', राज्यसभा में राजनाथ ने दिया जवाब