दोनेत्स्क में यूक्रेन के हमले में मारे गए 400 से अधिक रूसी सैनिक, ज़ेलेंस्की ने पुतिन को दिया करारा जवाब
Russia Ukraine War: जेलेंस्की ने संबोधन में कहा, रूसी सैनिक दयनीय स्थिती में थे, वे इस वर्ष भी वहीं हैं जहां पहले थे... वे डरे हुए हैं. आप इसे अनुभव कर सकते हैं.
Russia Ukraine War: सोमवार को यूक्रेन ने रूस के दोनेत्स्क क्षेत्र में बड़ा हमला किया. दोनेत्स्क के मकीइवका में किए गए हमले में कथित तौर पर 400 से अधिक रूसी सैनिक मारे गए हैं. दोनेत्स्क यूक्रेन में आता है, लेकिन इस क्षेत्र पर फिलहाल रूस का कब्जा है. क्रेमलिन समर्थित अधिकारियों ने पुष्टि करते हुए कहा कि हमले में दोनेत्स्क को ही निशाना बनाया गया, जहां बड़ी संख्या में रूसी सैनिक मौजूद थे.
हालांकि यूक्रेन ने दोनेत्स्क एयर स्ट्राइक की जिम्मेदारी का दावा नहीं किया है. यूक्रेनी सेना ने बताया कि पुतिन के 400 से अधिक सैनिक मारे गए हैं. यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सोमवार की रात को अपने संबोधन में रूस को आड़े हाथों लिया था.
रूसी सैनिक डरे हुए हैं- जेलेंस्की
जेलेंस्की ने संबोधन में कहा, "रूसी सैनिक दयनीय स्थिती में थे, वे इस वर्ष भी वहीं हैं जहां पहले थे... वे डरे हुए हैं. आप इसे अनुभव कर सकते हैं. उनका डरना स्वाभाविक है, क्योंकि वे हार रहे हैं... ड्रोन, मिसाइल, और कोई भी हथियार उनकी मदद नहीं करेगा क्योंकि हम साथ हैं. वे डर की वजह से साथ में हैं."
रूस ने कहा 63 सैनिक मरे
वहीं सोमवार यानी 2 दिसंबर को रूस के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर यूक्रेन के मिसाइल हमले में अपने 63 सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की. पिछले एक हफ्तों से रूस और यूक्रेन के बीच हमले तेज हो गए है. यूक्रेन ने रूसी आर्मी के कब्जे वाले पूर्वी यूक्रेन में एक व्यावसायिक स्कूल पर हमला किया. ये हमला नए साल के दिन के शुरुआती घंटों में किया गया. रूसी रक्षा मंत्रालय ने टेलीग्राम पर जारी एक बयान में कहा कि यूक्रेन ने चार रॉकेटों से हमले किया, जिसमें हमारे सैनिक मारे गए.
यूक्रेन के महले में दोनेत्स्क के व्यावसायिक कॉलेज "एक ही इमारत में गोला बारूद के विस्फोट के वजह से इमारत लगभग पूरी तरह से नष्ट हो गई, जिसमें इमारत के बगल में खड़े लगभग सभी सैन्य उपकरण भी नष्ट हो गए. रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यूक्रेन ने हमले में अमेरिका के ओर से दी गई हिमार्स मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया है.