Russia Ukraine War: यूक्रेन के हमले में मारे गए 89 सैनिक, रूस ने अपने ही सैनिकों को जिम्मेदार ठहराया! जानें क्यों
Russia Defence Ministry: रूस ने कहा, यूक्रेन के मिसाइल हमले में कम से कम 89 सैनिकों की मौत हो गई क्योंकि हमारे सैनिक अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे थे.
Russia Defence Ministry: रूस ने अपने ही सैनिकों के ऊपर संगीन आरोप लगाए हैं. रूस के रक्षा मंत्रालय की तरफ से यूक्रेन के हवाई हमले में रूस के मारे गए 89 सैनिकों की मौत का जिम्मेदार रूसी सैनिकों ही ठहराया गया है. दरअसल, रूस के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को अपने सैनिकों द्वारा यूक्रेन के मिसाइल हमले के लिए मोबाइल फोन के अवैध उपयोग को जिम्मेदार ठहराया.
यूक्रेन ने 400 रूसी सैनिक मारने का दावा किया
रूसी रक्षा मंत्रालाय ने कहा है कि यूक्रेन के कब्जे वाले डोनेत्स्क क्षेत्र में नए साल के दिन एक मिसाइल हमला हुआ, जिसमें कम से कम 89 सैनिकों की मौत हो गई क्योंकि हमारे सैनिक अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे थे, जिससे यूक्रेन की सेना ने अपने लक्ष्य का पता लगा लिया. सोमवार को यूक्रेन ने रूस के दोनेत्स्क क्षेत्र में बड़ा हमला किया था. यूक्रेन ने दावा किया था कि दोनेत्स्क के मकीइवका में किए गए हमले में कथित तौर पर 400 से अधिक रूसी सैनिक मारे गए हैं. दोनेत्स्क यूक्रेन में आता है, लेकिन इस क्षेत्र पर फिलहाल रूस का कब्जा है.
ऐसी घटनाओं को रोकने के प्रयास
बीबीसी की रिपोर्ट में बताया गया है कि बुधवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में, रूसी सेना ने कहा कि हमले का मुख्य कारण 1 जनवरी की आधी रात के तुरंत बाद यूक्रेनी हथियारों की रेंज में सैनिकों द्वारा मोबाइल फोन की उपस्थिति और बड़े पैमाने पर उपयोग था. इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.
रूसी अधिकारियों के अनुसार, एक व्यावसायिक कॉलेज में अमेरिका निर्मित हिमर्स रॉकेट सिस्टम से लगभग 12.01 बजे छह रॉकेट दागे गए, जिनमें से दो को मार गिराया गया. मारे गए लोगों में रेजिमेंट के डिप्टी कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल बाचुरिन भी शामिल थे. रूस की सेना के बयान में आगे कहा गया है कि घटना की परिस्थितियों की जांच के लिए एक आयोग का गठन किया गया है और दोषी पाए गए अधिकारियों को दंडित किया जाएगा.
24 फरवरी, 2022 को युद्ध शुरू होने के बाद से रूस द्वारा स्वीकार की गई मौतों की यह सबसे बड़ी संख्या है.