Russia-Ukraine War:  रूस ने एक ही दिन में तीन देशों के राजनयिकों को देश से निष्कासित कर दिया है. बुधवार को फ्रांस के राजनयिकों के निष्कासन के बाद रूस ने इटली और स्पेन के राजनयिकों को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है. रूस ने कहा कि उसने राजनयिकों को निकालने का फैसला किया क्योंकि इन देशों ने भी इसी तरह का कदम उठाया था.


रूसी विदेश मंत्रालय के मुताबिक यूक्रेन संघर्ष पर रूसी राजनयिकों के निष्कासन के जवाब में मॉस्को ने बुधवार को 24 इतालवी और 27 स्पेनिश राजनयिकों को निष्कासित कर दिया. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मॉस्को में स्पेनिश दूतावास और सेंट पीटर्सबर्ग में स्पेनिश महावाणिज्य दूतावास के 27 कर्मचारियों को "अवांछित व्यक्ति (persona non grata) घोषित किया गया है." वहीं मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने रूसी समाचार एजेंसियों को बताया कि 24 इतालवी राजनयिकों को भी निष्कासित कर दिया गया था.


इतालवी प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी ने इटालियंस सहित अन्य यूरोपीय दूतों को निष्कासित करने के रूस के फैसले के "शत्रुतापूर्ण कार्य" करार दिया और इस फैसले की निंदा की. उन्होंने कहा, "यह स्पष्ट रूप से एक शत्रुतापूर्ण कार्य है, यह हमारे निष्कासन की प्रतिक्रिया भी है." मारियो ड्रैगी ने कहा कि राजनयिक चैनल खुले रहना चाहिए. 


फ्रांस के 34 राजनयिको को निष्कासित किया
गौरतलब है कि बुधवार को ही रूस ने फ्रांस के 34 राजनयिकों को देश से निष्कासित कर दिया. इससे पहले फ्रांस ने अप्रैल में राजनयिक हैसियत वाले 35 रूसियों निकाल दिया था. अप्रैल में ही फ्रांस के विदेश मंत्रालय ने घरेलू खुफिया सेवाओं की जांच के बाद छह रूसी एजेंटों को राजनयिकों के रूप में "व्यक्तित्व नॉन ग्रेटा" के रूप में घोषित किया और निष्कर्ष निकाला कि वे फ्रांसीसी राष्ट्रीय हितों के खिलाफ काम कर रहे थे.


मंगलवार को फिनलैंड के दो राजनयिकों को निकाला
इससे पहले मंगलवार (17 मई) को रूस ने फिनलैंड के दो राजनयिकों को निष्कासित करने का फैसला किया. रूसी विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को फिनलैंड के दो राजनयिकों के निष्कासन को पिछले महीने फिनलैंड में दो रूसियों को निष्कासित करने की प्रतिक्रिया बताया है.



यह भी पढ़ें: 


Russia-Ukraine War: रूस का दावा- मारियुपोल के स्टील प्लांट में छिपे 959 यूक्रेनी सैनिकों ने इस सप्ताह किया सरेंडर


Taliban In Afghanistan: तालिबान का महिला अधिकारों पर अंकुश लगाना जारी, अब UN की महिला कर्मचारियों को दिया ये निर्देश