Russia Ukraine War: यूक्रेन-रूस में तनाव के बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सैन्य कार्रवाई का आदेश दे दिया है जिसके बाद यूक्रेन की राजधानी कीव में धमाके की कई आवाज सुनी जा रही है. विस्फोट की आवाज क्रेमटोर्स्क और यूक्रेन के तीसरे सबसे बड़े शहर ओडेस्सा में सुनाई दे रही है. वहीं, यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने बयान देते हुए कहा कि रूस ने यूक्रेन पर पूरी तरह हमला कर दिया है और अब जवाब देने का समय आ गया है. 


दिमित्रो कुलेबा ने कहा कि, पुतिन ने अभी-अभी यूक्रेन पर पूर्ण पैमाने पर आक्रमण शुरू किया है. यूक्रेन के शांतिपूर्ण शहरों पर हमले हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि, यह आक्रामकता का युद्ध है जिस पर यूक्रेन अपना बचाव करेगा साथ ही जीतेगा. उन्होंने आगे कहा कि, दुनिया चाहे तो पुतिन को रोक सकती है और ऐसा कदम उठाया जाना भी चाहिए. दिमित्रो कुलेबा ने अंत में कहा कि, अब कार्रवाई का समय आ गया है.




पुतिन बोले- यूक्रेन पर कब्जा नहीं है मकसद


पुतिन ने कहा कि जो कोई भी हमारे साथ हस्तक्षेप करने की कोशिश करता है या हमारे लोगों के लिए खतरा पैदा करने की कोशिश करता है, उसे पता होना चाहिए कि रूस की प्रतिक्रिया तत्काल होगी और आपको ऐसे परिणामों की ओर ले जाएगी जैसा आपने अपने इतिहास में पहले कभी अनुभव नहीं किया है. उन्होंने आगे कहा कि यूक्रेन में (विशेष मिलिट्री ऑपरेशन की) हमारी योजनाओं में यूक्रेन के क्षेत्र पर कब्जा करना शामिल नहीं है.


यह भी पढ़ें.


Ukraine Crisis: रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ दिया सैन्य कार्रवाई का आदेश, कहा- हथियार डाले यूक्रेन की सेना


Emergency In Ukraine: यूक्रेन में देशव्यापी आपातकाल की घोषणा, रूस के हमले की आशंकाएं तेज, UN सुरक्षा परिषद ने बुलाई आपात बैठक