(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Russia-Ukraine war: अमेरिका ने फिर बढ़ाया मदद का हाथ, यूक्रेन को देगा 300 मिलियन डॉलर की सहायता
Ukraine Russia War: एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी रक्षा विभाग यूक्रेन को सुरक्षा सहायता में अतिरिक्त 300 मिलियन डॉलर प्रदान करेगा
Ukraine Russia War: रूस यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का आज 38वां दिन है. इन 38 दिनों में रूस ने यूक्रेन के कई बड़े शहरों को तबाह कर दिया है. ज्यादा से ज्यादा लोग अपना देश छोड़ पड़ोसी देशों में पलायन कर रहे हैं. इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी रक्षा विभाग यूक्रेन को सुरक्षा सहायता में अतिरिक्त 300 मिलियन डॉलर प्रदान करेगा, जिसमें लेजर-निर्देशित रॉकेट सिस्टम, ड्रोन और वाणिज्यिक उपग्रह इमेजरी सेवाएं शामिल हैं.
बता दें कि दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध के दौरान अमेरिका लगातार यूक्रेन की मदद कर रहा है. रूस के आक्रामक रवैये को देखते हुए अमेरिका ने कई प्रतिबंध भी लगाए हैं. इससे पहले बाइडेन सरकार ने पिछले हफ्ते यूक्रेन को 35 करोड़ डॉलर के सैन्य उपकरणों को अधिकृत किया था जो अमेरिकी इतिहास में इस तरह का सबसे बड़ा पैकेज है.
US Department of Defense will provide up to $300 million in security assistance to bolster Ukraine's capacity to defend itself: Pentagon Press Secretary John Kirby
— ANI (@ANI) April 2, 2022
(File Pic) pic.twitter.com/WHPTwjSp0S
काफी सहमे और डरे हुए हैं लोग
इसके अलावा पोलैंड की सीमा पर यूक्रेनी शरणार्थियों को लेकर चिंता जताते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा था कि वाशिंगटन मानवीय संकट को दूर करने पूरी तरह से तैयार है. रूसी सैनिकों की ओर से यूक्रेन में लगातार जारी हमलों की वजह से लोग काफी सहमे और डरे हुए हैं. यूक्रेन से भारी संख्या में लोगों का पलायन हो रहा है. पड़ोसी देशों में लोग शरण ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें: