America Aid To Ukraine: रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को लगभग एक साल होने को है. एक तरफ ताकतवर रूस है तो दूसरी तरफ कमजोर यूक्रेन को यूरोपीय देशों के साथ में अमेरिका भारी हथियारों की सप्लाई करके मदद कर रहा है. इस बीच अमेरिका के जो बाइडेन प्रशासन ने गुरुवार को यूक्रेन के लिए 2.5 अरब अमेरिकी डॉलर के सैन्य मदद की घोषणा की है. इसमें आधुनिक हथियार और गोला-बारूद शामिल हैं.  


अमेरिका ने कहा कि यूक्रेन को जो सैन्य सहायता दी है उसमें बख़्तरबंद कर्मियों के वाहक, एयर डिफेंस सिस्टम और दस हजार से भी ज्यादा रॉकेट और आर्टिलरी राउंड शामिल हैं. इन सभी हथियारों का मूल्य लगभग 2.5 बिलियन डॉलर है. इसमें 59 ब्रैडली लड़ाकू वाहन और 90 स्ट्राइकर बख्तरबंद कार्मिक वाहक शामिल होंगे. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पिछले दिनों अमेरिका का दौरा किया था और राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की थी. 


अबतक 27.4 अरब डॉलर की मदद 
अमेरिका के स्टेट सेक्रेटरी एंटनी ब्लिंकन ने कहा, यह रूस के क्रूर युद्ध के खिलाफ यूक्रेन को अपना बचाव जारी रखने में मदद करने के लिए एक जरूरी रक्षा सहायता पैकेज है. यह रक्षा पैकेज यूक्रेन को दिए अबतक के अमेरिकी सैन्य सहायता को करीब 27.4 अरब डॉलर तक पहुंचा दिया है. 


इससे पहले, ब्रिटेन ने रक्षा मंत्रियों और नौ यूरोपीय देशों के प्रतिनिधियों के साथ एक संयुक्त बयान में कहा था कि वह कीव को 600 ब्रिमस्टोन मिसाइलें भेजेगा. वहीं, डेनमार्क यूक्रेन को 19 फ्रांसीसी-निर्मित सीजर हॉवित्जर और स्वीडन को अपनी आर्चर आर्टिलरी प्रणाली, एक आधुनिक मोबाइल देंगे. सीजर हॉवित्जर को पाने के लिए यूक्रेन कई महीनों से डेनमार्क के संपर्क में था. 


बयान में कहा गया है, "हम मानते हैं कि रूस को अपने क्षेत्र से बाहर भगाने के लिए यूक्रेन को हथियारों से लैस करना उतना ही जरूरी है जितना कि उनके पास जो पहले से हथियार हैं उसको बेहतर बनाया जाए."


यह भी पढ़ें: कांगो में एक साथ 49 लोगों की कब्रें मिलने के बाद कोडेको मिलिशिया का हमला, 7 की मौत