US Condemns Russian Attack: रूस और यूक्रेन के बीच करीब 5 महीने से जंग जारी है. रूसी सैनिकों (Russian Army) ने यूक्रेन के ओडेसा बंदरगाह (Odesa Port) पर मिसाइल से हमला (Missile Attack) किया है. इस बीच अमेरिका ने शनिवार को यूक्रेन के ओडेसा बंदरगाह पर रूस के हमले की कड़ी निंदा की है. रूसी मिसाइल हमला कथित तौर पर एक दिन बाद हुआ, जब युद्ध की वजह से वैश्विक खाद्य संकट के बीच यूक्रेन और रूस की ओर से अनाज निर्यात को अनब्लॉक करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे.
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने कहा कि अमेरिका ओडेसा के यूक्रेनी बंदरगाह पर रूसी मिसाइल हमले की कड़ी निंदा करता है. रूस ने ऐतिहासिक बंदरगाह पर हमला करके अपनी प्रतिबद्धताओं का उल्लंघन किया.
अमेरिका ने रूसी हमले की निंदा की
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि काला सागर के माध्यम से यूक्रेनी कृषि निर्यात को फिर से शुरू करने की अनुमति देने के लिए एक समझौते को अंतिम रूप देने के 24 घंटे बाद, रूस ने ऐतिहासिक बंदरगाह पर हमला करके अपनी प्रतिबद्धताओं को तोड़ा है. उन्होंने रूस की विश्वसनीयता पर गंभीर संदेह जताते हुए कहा कि इससे वैश्विक बाजारों में खाद्य प्राप्त करने के लिए यूएन, तुर्की और यूक्रेन के कार्य को कमजोर बनाता है.
एंटनी ब्लिंकन क्या बोले?
एंटनी ब्लिंकन की ओर से बयान में कहा गया है कि रूस वैश्विक खाद्य संकट को गहरा करने की जिम्मेदारी लेता है और उसे अपनी आक्रामकता को रोकना चाहिए और जिस समझौते पर सहमति बनी है उसे ठीक तरह से लागू करना चाहिए. ब्लिंकन ने कहा कि क्रेमलिन लाखों नागरिकों की सुरक्षा और सुरक्षा के लिए उपेक्षा दिखाना जारी रखे हुए हैं, क्योंकि रूसी सैनिक यूक्रेन पर अपने हमले को कम नहीं कर रहे हैं.
रूस ने हमले से किया इनकार
हालांकि, रूस (Russia) ने अनाज सौदे के बाद यूक्रेनी बंदरगाह (Ukraine Port) पर हमलों से इनकार किया है. तुर्की के रक्षा मंत्री हुलुसी अकार ने कहा कि रूसी अधिकारियों ने अंकारा को बताया है कि यूक्रेन के प्रमुख काला सागर बंदरगाह ओडेसा (Odesa Port) पर हुए हमलों से रूस का कोई लेना-देना नहीं है.
संयुक्त राष्ट्र और यूरोपीय यूनियन ने भी की निंदा
हुलुसी अकार ने तुर्की की सरकारी अनादोलु एजेंसी को बताया कि रूस के साथ कई अधिकारी संपर्क में हैं. रूसी अधिकारियों ने हमें बताया कि इन हमलों से उनका कोई लेना-देना नहीं है और वे इस मसले की बहुत बारीकी और विस्तार से जांच कर रहे हैं. वहीं, संयुक्त राष्ट्र (UN) और यूरोपीय यूनियन (European Union) ने भी ओडेसा बंदरगाह पर हमले की आलोचना की है.
ये भी पढ़ें:
Joe Biden के ओमिक्रोन के सब वेरिएंट BA.5 से संक्रमित होने की आशंका, हालात में हो रहा सुधार