Russia Ukraine war: UNSC में रूस के ख़िलाफ़ हमले के प्रस्ताव पर भारत के रुख़ पर सबकी नज़र थी लेकिन चीन और यूएई समेत भारत ने न तो इसके पक्ष में वोट किया न ही इसका विरोध किया. अब भारत के वोट नहीं करने पर अमेरिका की प्रतिक्रिया सामने आई है.
दरअसल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में भारत की अनुपस्थिति के बारे में पूछे जाने पर, यूएस स्टेट डिपार्टमेंट स्पॉक्स नेड प्राइस (US State Dept Spox Ned Price) ने कहा, "भारत के साथ हमारे बहुत करीबी संबंध हैं और हमारे भारतीय भागीदारों के साथ नियमित जुड़ाव है. इसलिए हमने उनसे हर स्तर और कई मंचों पर इस बारे में चर्चा की है."
बता दें कि इस मीटिंग में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी.एस. तिरुमूर्ति ने कहा था कि हम सभी पक्षों से संयम बरतने का आह्वान करते हैं. हमें विश्वास है कि इस मुद्दे को केवल राजनयिक बातचीत के माध्यम से हल किया जा सकता है.
भारतीयों की सलामती हमारी प्राथमिकता- भारत
टी.एस.तिरुमूर्ति ने कहा कि यूक्रेन में नागरिकों की सुरक्षा आवश्यक है. उन्होंने बताया कि 20 हजार से ज्यादा भारतीय छात्र और नागरिक यूक्रेन के विभिन्न हिस्सों और सीमावर्ती क्षेत्रों में रहते और पढ़ते हैं. भारतीयों की सलामती हमारी प्राथमिकता है.
ये भी पढ़ें: