Russia Ukraine War: रूस ने दिया भारत को सस्ते तेल का ऑफर, अमेरिका ने कहा- 'रूस का समर्थन विनाशकारी प्रभाव वाले आक्रमण का समर्थन'
Russia Ukraine Crisis: रूस की ओर से भारत को सस्ते में कच्चा तेल ऑफर देने के बाद इस इसे लेकर अमेरिका की प्रतिक्रिया सामने आई है. यह प्रतिक्रिया वाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने दी है.
Russia Ukraine Conflict: रूस की ओर से भारत को सस्ते में कच्चा तेल ऑफर देने के बाद इस इसे लेकर अमेरिका की प्रतिक्रिया सामने आई है. यह प्रतिक्रिया वाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने दी है. एक्सपर्ट की मानें तो यह ऑफर भविष्य में भारत और अमेरिका के संबंधों की दिशा मोड़ सकता है. आइए विस्तार से समझते हैं पूरा मामला.
अमेरिका ने दी ये प्रतिक्रिया
कच्चे तेल को सस्ते में देने के रूस के ऑफर को भारत की ओर से स्वीकार किए जाने की संभावना पर वाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा है कि, उस समय जब इतिहास की किताबें लिखी जा रही हैं तो आप कहां खड़े होना चाहते हैं. रूसी नेतृत्व के लिए समर्थन विनाशकारी प्रभाव वाले आक्रमण का समर्थन है.
क्या है रूस का ऑफर
दरअसल अमेरिका और कई यूरोपीय देशों ने रूस से कच्चा तेल खरीदना बंद कर दिया है. इसके अलावा रूस पर कई और प्रतिबंध लगाए गए हैं. इन सब वजहों से उसे काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है. इसे देखते हुए रूस ने भारत को सस्ते में कच्चा तेल और अन्य कमोडिटीज आइटम उपलब्ध कराने की बात कही है. हालांकि भारत ने अभी इस ऑफर को स्वीकार नहीं किया है, लेकिन चर्चा है कि भारत इसे स्वीकार कर सकता है.
क्या हो सकता है नफा और नुकसान
अगर भारत इस ऑफर को ठुकराता है, तो लोगों को महंगाई से बड़ी राहत मिल सकती है. अभी कच्चे तेल की कीमत अधिक होने की वजह से पेट्रोल और डीजल ही नहीं, बल्कि अन्य चीजों के दाम भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. अगर भारत को सस्ते में तेल मिलेगा तो बाकी चीजें भी सस्ती होंगी. वहीं इसके नुकसान भी हो सकते हैं. दरअसल अमेरिका और दुनिया के अन्य देश जिस तरह से रूस के खिलाफ सख्त हैं औऱ उस पर प्रतिबंध लगा रहे हैं, ऐसे में उसके साथ व्यापार करने वालों के लिए भविष्य में अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के साथ संबंध अच्छे रखना थोड़ा मुश्किल हो सकता है.
ये भी पढ़ें
कनाडा ने 15 और रूसी अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाए, रूस ने कनाडाई पीएम सहित 300 लोगों को बैन किया