Russia-Ukraine News: 'यूक्रेन में रूस से लड़ने के लिए अपनी सेना भेजने का कोई इरादा नहीं', व्हाइट हाउस ने कहा
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा, "संयुक्त राज्य अमेरिका का यूक्रेन में रूस के खिलाफ युद्ध लड़ने के लिए अपनी सेना भेजने का कोई इरादा नहीं है.
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा, "संयुक्त राज्य अमेरिका का यूक्रेन में रूस के खिलाफ युद्ध लड़ने के लिए अपनी सेना भेजने का कोई इरादा नहीं है... हमारा आकलन इस पर आधारित है कि विश्व युद्ध को कैसे रोका जाए." जेन साकी ने कहा, "अमेरिका के राष्ट्रपति का मानना है कि अमेरिका में अधिक तेल लाने के लिए तेल कंपनियों के पास जरूरी उपकरण और क्षमता है... तेल आयात के बारे में वेनेज़ुएला के साथ कोई सक्रिय बातचीत नहीं है."
यूक्रेन को आर्थिक मदद दे रहा अमेरिका
हालांकि, अमेरिका यूक्रेन में सेने भले ही न भेज रहा हो लेकिन वह आर्थिक तौर पर यूक्रेन की मदद कर रहा है. ऐसे में अमेरिका के 1.5 खरब डॉलर के बजट में यूक्रेन की सहायता राशि को बढ़ाकर 14 अरब करने का प्रस्ताव है. यूक्रेन की मदद करने को लेकर डेमाक्रेटिक और रिपब्लिकन सदस्य साथ हैं. बता दें कि रूस के हमले के बाद यूक्रेन का बड़ा हिस्सा तबाह हो गया है.
वार्ताकारों ने बताया कि क्षेत्र को सैन्य, मानवीय और आर्थिक मदद के लिए पैकेज सोमवार के 12 अरब डॉलर से बढ़ाकर 14 अरब डॉलर कर दिया है जबकि राष्ट्रपति जो बाइडन ने पिछले सप्ताह मदद राशि 10 अरब डॉलर करने का अनुरोध किया था. व्हाइट हाउस में बाइडन ने कहा, ‘‘हम उनका (यूक्रेन का) अत्याचार, दमन, हिंसा की कार्रवाई के खिलाफ समर्थन करने जा रहे हैं.”
यूक्रेन को मदद देने को लेकर दोनों दलों में सहमति है और यह कांग्रेस (अमेरिकी संसद) की युद्धग्रस्त देश की मदद की इच्छा को प्रदर्शित करता है, लेकिन कई ऐसे सदस्य भी है जिन्होंने कुछ आपत्ति जताई है. हालांकि, रिपलब्किन सदस्यों ने आरोप लगाया है कि यूक्रेन और नाटो देशों की मदद करने और रूस तथा उसके राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ प्रतिबंध लगाने के मामले में बाइडेन धीमी गति से बढ़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: