Russia Ukraine War: रूस के राष्ट्रपति पर फिर भड़के बाइडन, व्लादिमीर पुतिन को बताया 'हत्यारा तानाशाह' और 'शुद्ध ठग'
Russia Ukraine Crisis: अमेरिका और रूस के राष्ट्रपति के बीच काफी दिनों से जुबानी जंग चल रही है. लगातार बाइडन और पुतिन एक-दूसरे पर हमला बोल रहे हैं. अब बाइडन ने पुतिन को हत्यारा तनाशाह कहा है.
Russia Ukraine Conflict: एक तरफ जहां यूक्रेन में रूस और यूक्रेनी सेना के बीच जमीन पर जंग लड़ी जा रही है, तो दूसरी तरफ अमेरिका और रूस के राष्ट्रपति के बीच जुबानी जंग भी चल रही है. लगातार दोनों राष्ट्रों के अध्यक्ष एक-दूसरे पर हमला बोल रहे हैं. अब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बार फिर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर निशाना साधा है.
क्या कहा बाइडन ने
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अब व्लादिमीर पुतिन को ‘हत्यारा तानाशाह’ और ‘शुद्ध ठग’ कहा है. इससे पहले बाइडन पुतिन को युद्ध अपराधी भी कह चुके हैं. बाइडन ने पुतिन पर नई टिप्पणी कैपिटल हिल में सेंट पैट्रिक दिवस पर आयोजित एनुअल फ्रेंड्स ऑफ आयरलैंड लंच के दौरान की.
पहले भी किया था हमला
बाइडन ने इस कार्य़क्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, पुतिन एक हत्यारा तनाशाह और शुद्ध छग है जो यूक्रेन के लोगों के खिलाफ अनैतिक युद्ध कर रहा है. पिछले दिनों ही बाइडन ने पुतिन के लिए कहा था कि पुतिन क्रूर है और उसकी सेना यूक्रेन में जो कुछ कर रही है वह अमानवीय है. बाइडन ने इसके बाद पुतिन को युद्ध अपराधी तक कहा था. इसके बाद रूस ने इस बयान को अस्वीकार्य बताया था.
हर तरह से रूस को घेरना चाह रहा अमेरिका
बता दें कि यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से ही अमेरिका रूस को हर तरफ से घेरने की कोशिश कर रहा है. उसके ऊपर अमेरिका और उसके सहयोगी देशों ने कई तरह के प्रतिबंध लगा रखे हैं. इसके अलावा अमेरिका ने रूस से होने वाली कच्चे तेल और अन्य दूसरी चीजों की सप्लाई भी रोक दी थी. रूस को स्विफ्ट सिस्टम से बाहर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें
‘भारत करे रूस पर अपने प्रभावों का इस्तेमाल,’ यूक्रेन पर जारी हमले के बीच अमेरिकी सांसदों ने की अपील
जेलेंस्की ने रूस को दी नसीहत, कहा- अब हम अलग हैं, पहले की तरह यूक्रेन को समझने की भूल न करें पुतिन