Russia ukraine War: परमाणु हमले की आशंका के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने रूस को दे डाली ये बड़ी चेतावनी
Vladimir Putin News: युद्ध शुरू होने के वक्त से ही यूएस लगातार रूस को परमाणु हमले को लेकर चेतावनी दे रहा है कि वह गलती से भी यूक्रेन में न्यूक्लियर अटैक न करे, नहीं तो इसके बुरे परिणाम भुगतने होंगे.
Russia Ukraine War and Nuclear Attack Tension: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध पिछले एक हफ्ते से खतरनाक मोड़ पर है. लगातार आशंका जताई जा रही है कि रूस अब यूक्रेन पर परमाणु हमला करने की तैयारी कर रहा है और कभी भी वह न्यूक्लियर अटैक कर सकता है. रूसी सैनिकों की बेलारूस की धरती पर बढ़ी सक्रियता से इस आशंका को और बल मिला है. सोमवार को भी इस खतरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया था. अब इन आशंकाओं के बीच अमेरिका ने मंगलवार को रूस को बड़ी चेतावनी दे डाली.
बाइडन ने दी ये धमकी
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंगलवार रात को रूस की तरफ से परमाणु हमले के खतरे को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ‘कोई भी परमाणु हमला निश्चित रूप से रूस की ‘गंभीर गलती' होगी.’ बता दें कि अमेरिका लगातार रूस को परमाणु हमले को लेकर चेतावनी दे रहा है कि वह गलती से भी यूक्रेन में न्यूक्लियर अटैक न करे, नहीं तो इसके बुरे परिणाम भुगतने होंगे.
इसलिए अचानक बढ़ी परमाणु हमले की आशंका
वैसे तो रूस ने यूक्रेन के साथ युद्ध शुरू होने के वक्त से ही कई बार परमाणु हमले की धमकी दी है, लेकिन यह धमकी अमेरिका या नाटो सेना के युद्ध में शामिल होने पर थी. पर पिछले कुछ दिनों से यूक्रेन में न्यूक्लियर अटैक की आशंका बढ़ गई है और इसके पीछे कई वजहें हैं. सबसे पहली वजह रूसी सेना का अचानक बेलारूस की धरती का इस्तेमाल यूक्रेन से जंग में करना. माना जा रहा है कि रूस ने यह कदम परमाणु हमले को लेकर ही उठाया है.
वहीं दूसरी वजह ये भी है कि पिछले दिनों रूस ने यूक्रेन पर आरोप लगाया था कि वह अपनी ही धरती पर डर्टी बम का इस्तेमाल कर सकता है, लेकिन यूरोपीय देशों ने इस आरोप को खारिज कर दिया और माना जा रहा है कि उल्टा रूस परमाणु हमले की तैयारी कर रहा है और वह जानकर ऐसे आरोप लगा रहा है जिसकी आड़ में वह हमला कर सके. इसके अलावा परमाणु हमले की आशंका इसलिए भी बढ़ रही है क्योंकि कई देश अचानक अपने नागरिकों को यूक्रेन छोड़कर फौरन निकलने की सलाह दे रहे हैं.