Russia Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन का पुतिन पर हमला, कहा- 'यूक्रेन में कभी नहीं होगी पुतिन की जीत, शहर कब्जा लेंगे, लेकिन पूरा देश नहीं संभाल पाएंगे'
Russia Ukraine Crisis: यूएस के राष्ट्रपति का कहना है कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन की यूक्रेन में कभी भी जीत नहीं होगी. वह बेशक यूक्रेन के शहरों को कब्जा लें, पर पूरे देश पर कभी नियंत्रण नहीं रख पाएंगे.
Russia Ukraine Conflict: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का कहना है कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन की यूक्रेन में कभी भी जीत नहीं होगी. वह बेशक यूक्रेन के शहरों को कब्जा लें, लेकिन पूरे देश पर कभी भी नियंत्रण नहीं रख पाएंगे. बाइडन ने बुधवार को इस संबंध में एक ट्वीट किया और व्लादिमीर पुतिन पर हमला किया. बाइडन ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘’यह पहले से ही स्पष्ट है कि यूक्रेन में कभी भी पुतिन की जीत नहीं होगी. पुतिन एक या कुछ शहर जीतने में सक्षम हो सकते हैं, लेकिन वह कभी भी देश को संभालने में सक्षम नहीं होंगे.’’
ट्वीट से पहले लगाया था बैन
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने इस ट्वीट से पहले रूस पर एक कठोर प्रतिबंध लगाया था. जो बाइडन ने मंगलवार को रूसी गैस, तेल और ऊर्जा के सभी आयातों पर प्रतिंबध लगाने की घोषणा की थी. उन्होंने दावा किया कि यह कदम रूसी अर्थव्यवसथा को गहरी चोट पहुंचाएगा. हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि इससे अमेरिकियों, विशेष रूप से गैस पंप पर लागत बढ़ जाएगी.
This much is already clear: Ukraine will never be a victory for Putin.
Putin may be able to take a city — but he will never be able to hold the country.
— President Biden (@POTUS) March 9, 2022
बिजली पर आत्मनिर्भर बनने पर जोर
बाइडेन ने ये भी कहा कि मौजूदा संकट यह याद दिलाता है कि लंबी अवधि में अर्थव्यवस्था का विरोध करने के लिए अमेरिका को एनर्जी में आत्मनिर्भर यानी स्वतंत्र बनने की जरूरत है. अगर हम ऐसा करते हैं तो इससे पुतिन जैसे तानाशाह जीवाश्म ईंधन को हथियार के रूप में इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. उन्होंने रूस पर नए प्रतिबंध लगाते हुए ये भी कहा कि, हम यह समझते हुए इस प्रतिबंध के साथ आगे बढ़ रहे हैं कि हमारे कई यूरोपीय सहयोगी और भागीदार हमारे साथ इस तरह के प्रतिबंध में शामिल नहीं हो सकते.
ये भी पढ़ें