Russia Ukraine Conflict: एमनेस्टी इंटरनेशनल (Amnesty International) ने रूस (Russia) पर यूक्रेन (Ukraine) में युद्ध अपराधों (War Crimes) का आरोप लगाया है. संस्था ने कहा है कि यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव (Kharkiv) में हुए हमलों में कई हमलों में प्रतिबंधित क्लस्टर बमों (Cluster Bombs) का इस्तेमाल किया गया, जिसमें सैकड़ों नागरिक (Civilians) मारे गए. ‘द गार्डियन’ ने बताया कि अधिकार समूह ने सोमवार को प्रकाशित 'एनीवन कैन डाई एट एनी टाइम' (Anyone Can Die At Any Time)शीर्षक वाली एक रिपोर्ट में यह टिप्पणी की. रिपोर्ट में बताया गया है कि कैसे 24 फरवरी को हमले के पहले दिन से रूसी सेना ने खारकीव के नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाना शुरू किया.


रिपोर्ट में कहा गया है, "खारकीव में रिहायशी इलाकों में बार-बार किए जाने वाले अंधाधुंध हमलों में सैकड़ों नागरिक मारे गए और घायल हुए हैं और यह युद्ध अपराध हैं." रिपोर्ट के मुताबिक "यही क्लस्टर (बम) का उपयोग करके किए गए हमलों के साथ-साथ अन्य प्रकार के अनगाइडेड रॉकेट और अनगाइडेड आर्टिलरी शेल का इस्तेमाल करके किए गए हमलों के लिए भी सच है.”


'आबादी वाले नागरिक क्षेत्रों में गलत विस्फोट का उपयोग' 
रिपोर्ट में कहा गया, "आबादी वाले नागरिक क्षेत्रों में इस तरह के गलत विस्फोटक हथियारों का निरंतर उपयोग किया गया, यह जानते हुए कि बार-बार बड़ी संख्या में नागरिक हताहत हो रहे हैं, यह नागरिक आबादी के खिलाफ हमलों को निर्देशित करने की बराबरी कर सकता है."


‘द गार्डियन’ ने बताया कि एमनेस्टी ने कहा कि उसने खारकीव में 9N210 और 9N235 क्लस्टर बमों और बिखरने योग्य लैंड माइंस के रूसी बलों द्वारा बार-बार उपयोग के सबूत का खुलासा किया है, जो सभी इंटरनेशनल कन्वेंशन के तहत प्रतिबंधित हैं.


क्लस्टर बम हवा में दर्जनों बम या हथगोले छोड़ते हैं, जो उन्हें सैकड़ों वर्ग मीटर में अंधाधुंध तरीके से बिखेरते हैं. एमनेस्टी की रिपोर्ट में कहा गया है कि बिखरी हुई बारूदी सुरंगे "क्लस्टर विस्फोटक और एंटीपर्सनेल लैंड माइंस की सबसे खराब संभावित विशेषताओं" को जोड़ती हैं. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि बिना गाइडेड आर्टिलरी के गोले में 100 मीटर से अधिक मार्जिन ऑफ एरर होता है.


'लोगों को उनके घरों और गलियों में मारा गया' 
एमनेस्टी इंटरनेशनल के सीनियर क्राइसिस रिस्पांस एडवाइजर डोनाटेला रोवेरा ने कहा, "लोगों को उनके घरों और गलियों में, खेल के मैदानों और कब्रिस्तानों में, मानवीय सहायता के लिए कतार में लगे हुए या भोजन और दवा की खरीदारी के दौरान मार दिया गया है."


द गार्डियन (the Guardian) ने बताया कि खारकीव के सैन्य प्रशासन (Military Administration) ने एमनेस्टी (Amnesty) को बताया कि युद्ध शुरू होने के बाद से इस क्षेत्र में 606 नागरिक (Civilians) मारे गए हैं और 1,248 घायल हुए हैं.


यह भी पढ़ें: 


Russia Ukraine War: यूक्रेन का दावा- रूसी गोलाबारी ने बर्बाद कर दिया गोदामों में रखा 300,000 टन अनाज


Russia Ukraine War: रूसी राजनयिक ने कहा- यूक्रेन से लौटे भारतीय छात्रों की पढ़ाई का नहीं होगा नुकसान, रूसी विश्वविद्यालय देंगे दाखिला