यूक्रेन के शहर सूमी में रूस के हमले में 18 लोगों की मौत हो गई. न्यूज एजेंसी AFP ने ये जानकारी दी. मरने वालों में 2 बच्चे भी हैं. रूस का ये हमला कीव से 350 किमी दूर स्थित सूमी शहर में हुआ है. इससे पहले ओखतिर्का में स्कूल पर बम गिराने के कारण 7 साल की यूक्रेन की लड़की की मौत हो गई थी. बच्ची के दादा ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की थी.
वहीं, भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कहा कि वह बहुत चिंता में है कि रूस और यूक्रेन दोनों से बार-बार अपील करने के बाद भी पूर्वी यूक्रेन के शहर सूमी में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के लिए सुरक्षित गलियारा नहीं बन पाया है.
दोनों देशों के बीच 24 फरवरी से जंग जारी है. युद्ध की शुरुआत यूक्रेन में रूस के हमले के साथ हुई. रूस और यूक्रेन के बीच अब तक तीन दौर की बातचीत हो चुकी है. तीनों ही वार्ता बेनतीजा रही. तीसरे दौर की बातचीत सोमवार को हुई.
इससे पहले यूक्रेन ने दावा किया कि उसने खारकीव में रूस के मेजर जनरल विटाली गेरासिमोव को मार डाला है. बता दें कि मेजर जनरल विटाली गेरासिमोव ने 2014 में क्रीमिया पर रूस के कब्जे में अहम भूमिका निभाई थी. क्रीमिया पर कब्जा करने के लिए उन्हें मेडल से भी सम्मानित किया गया था. यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, वह सीरिया और चेचन्या में रूसी सेना के साथ लड़े थे.
रूस ने किया सीजफायर का एलान
इस बीच, रूस ने यूक्रेन के चार शहरों में सीजफायर का एलान किया है. चेर्निहाइव, कीव, सुमी, खारकीव और मारियुपोल में सीजफायर का एलान किया गया है. रूस ने नागरिकों को निकालने के लिए सोमवार सुबह से सीजफायर के साथ कई क्षेत्रों में मानवीय गलियारों को खोलने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें- Ukraine Russia War: यूक्रेन ने पुतिन के सबसे बड़े सैन्य अधिकारी को मार गिराया! क्रीमिया पर कब्जे के लिए मिला था मेडल
Ukraine Russia War: रूस की सेना को जंग में कैसे यूक्रेन ने अब तक रोककर रखा है? ये है वजह