Russia Ukraine Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की चपेट में भारत का पड़ोसी देश बांग्लादेश भी आ गया है. रिपोर्ट के मुताबिक युद्ध के आठवें दिन रूस के मिसाइल की चपेट में यूक्रेनी पोर्ट पर मौजूद बांग्लादेश का एक जहाज आ गया. इससे एक क्रू मेंबर के मारे जाने की सूचना है. यह हमला कीव में हुआ.


यूक्रेन की मीडिया ने भी की पुष्टि


रिपोर्ट के मुताबिक, रूस ने गुरुवार को कीव पर कई बड़े हवाई हमले किए. इससे यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के पास जोरदार धमाका हुआ. बताया जा रहा है कि इस तरह के धमाके की चपेट में बांग्लादेश का एक जहाज आ गया. यूक्रेन की मीडिया के अनुसार, इसमें एक क्रू मेंबर की भी मौत हुई है, जो बांग्लादेश का निवासी था. इस जहाज का नाम BANGLAR SAMRIDDHU बताया गया है.


एक भारतीय छात्र की भी हो चुकी है मौत


बता दें कि 2 दिन पहले रूस के हमले में एक भारतीय छात्र की भी मौत हो गई थी. भारतीय विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि करते हुए बताया था कि मंगलवार सुबह गोलाबारी में कर्नाटक के हावेरी जिले के छात्र नवीन शेखरप्पा की मौत हो गई थी. नवीन यूक्रेन में एमबीबीएस के फोर्थ ईय़र के स्टूडेंट थे.


हमले में लगातार आम आदमी बन रहे शिकार


बता दें कि रूस औऱ यूक्रेन के बीच चल रहे इस युद्ध में लगातार आम लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है. यूक्रेन में कई बच्चों समेत व्यस्क लोग भी रूसी हमले में अपनी जा गंवा चुके हैं.


ये भी पढ़ें


Ukraine Russia War: क्या भारतीय छात्र यूक्रेन में बनाये गये बंधक? रूस के दावे पर विदेश मंत्रालय ने दिया ये जवाब


क्या साल 1962 की याद दिला रहा है यूक्रेन-रूस संकट? जब क्यूबा को लेकर USSR पर भड़क गया था अमेरिका