रूस और यूक्रेन की जंग के बीच अमेरिका का क्या होगा अगला कदम? राष्ट्रपति बाइडेन ने की सुरक्षा परिषद की मीटिंग
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन पर अकारण और अनुचित हमले पर चर्चा करने के लिए व्हाइट हाउस सिचुएशन रूम में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की एक बैठक की.
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने के बाद दुनियाभर में टेंशन का माहौल बना हुआ है. अमेरिका समेत कई देशों ने रूस के यूक्रेन पर किए गए हमले की कड़ी निंदा की है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन पर अकारण और अनुचित हमले का आरोप लगाते हुए व्हाइट हाउस सिचुएशन रूम में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की एक बैठक बुलाई.
अमेरिका ने रूस पर दबाव बढ़ाने के लिए कड़े प्रतिबंध लागू किए हैं. आज रात को 11 बजे के करीब अमेरिकी राष्ट्रपति का संबोधन होगा. रूस ने अमेरिका समेत अन्य देशों के प्रतिबंधों की कोई परवाह नहीं की है, जिसके चलते लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने बयान करते हुए कहा कि पूरी दुनिया की प्रार्थनाएं आज रात यूक्रेन के लोगों के साथ हैं, क्योंकि उन्हें रूसी सैन्य बलों द्वारा एक अनुचित हमले का सामना करना पड़ रहा है. राष्ट्रपति पुतिन ने एक पूर्व-नियोजित युद्ध चुना है, जो जीवन और मानव पीड़ा का एक विनाशकारी नुकसान लाएगा.
Earlier this morning, President Biden convened a meeting of the National Security Council in the White House Situation Room to discuss the unprovoked and unjustified attack on Ukraine: The White House pic.twitter.com/iGsmjdBpN5
— ANI (@ANI) February 24, 2022
अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि इस हमले से होने वाली मौत और विनाश के लिए अकेला रूस जिम्मेदार है और संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके सहयोगी एकजुट और निर्णायक तरीके से जवाब देंगे. दुनिया रूस को जवाबदेह ठहराएगी. उन्होंने बयान में ये भी कहा कि मैं व्हाइट हाउस से स्थिति की निगरानी करूंगा और अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम से नियमित अपडेट लेता रहूंगा. कल मैं सुबह अपने G7 समकक्षों के साथ मिलूंगा. बाइडेन ने रूस को अकारण और अनुचित हमले के लिए दंडित करने के लिए नए प्रतिबंधों का एलान किया. राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने G7 नेताओं की बैठक के बाद गुरुवार को अमेरिकियों से बात करने की योजना बनाई है.
यूक्रेन का सैन्य विमान कीव के पास हुआ क्रैश, 14 लोग थे सवार, जानिए क्या हैं वहां ताजा हालात