Russia Ukraine War: बाइडन ने कहा- 'रूस कर सकता है जैविक हथियार का इस्तेमाल', मॉस्को ने अमेरिकी राजदूत को किया तलब
Russia Ukraine Crisis: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने रूस के खिलाफ जुबानी हमले और तेज कर दिए हैं. बाइडन का कहना है कि रूस जीत के लिए जैविक हथियारों का यूज कर सकता है. इस बयान पर रूस ने आपत्ति जताई है.
Russia Ukraine Conflict : रूस यूक्रेन युद्ध रूस की उम्मीद से ज्यादा लंबा खिंचता जा रहा है. यूक्रेन को जीतना अब भी रूसी सैनिकों के लिए चुनौतीपूर्ण बना हुआ है. जीत हासिल करने के लिए अब मॉस्को की सेना ने हमले भी तेज कर दिए हैं. आम नागरिकों को भी निशाना बनाया जा रहा है. रूस के आक्रमक रुख को देखते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का कहना है कि रूस जीत के लिए जैविक हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है.
रूस ने बाइडन के बयान पर जताई आपत्ति
दरअसल, पिछले कुछ दिनों में रूस ने जिस तरह यूक्रेन में हमले तेज किए हैं और इन हमलों में आम नागरिक मारे जा रहे हैं, उसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. तमाम अपील के बाद भी रूस मिसाइल अटैक रोक नहीं रहा है. इस रुख को देखते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति ने हाल ही में कहा कि रूस अब जीत के लिए यूक्रेन पर जैविक हथियार से हमला कर सकता है. वहीं बाइडन के इस बयान पर रूस ने नाराजगी जताई है. नाराज रूस ने अमेरिकी राजदूत को इस मसले पर तलब भी किया है.
नाटो भी जता चुका है जैविक हमले की आशंका
बता दें कि पिछले दिनों नाटो प्रमुख जेन्स स्टोल्टेनबर्ग (Jens Stoltenberg) ने भी आशंका जताई थी कि रूस यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में जैविक हथियार का यूज कर सकता है. उन्होंने सभी सहयोगी देशों से इसे लेकर अलर्ट रहने की भी बात कही थी.
पहले भी बाइडन के एक बयान से बढ़ी थी टेंशन
वहीं, इस युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति लगातार पुतिन और रूस पर जुबानी हमला कर रहे हैं. जैविक हथियार के इस्तेमाल से पहले उन्होंने हाल ही में एक बयान में पुतिन को 'वॉर क्रिमिनल' कहा था. बाइडेन के इस बयान पर रूस ने सोमवार को अमेरिकी राजदूत को तलब कर विरोध जताया. रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा, "अमेरिकी राष्ट्रपति के इस तरह के बयान ने रूसी-अमेरिकी संबंधों को टूटने के कगार पर खड़ा कर दिया है."
ये भी पढ़ें