(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Russia Ukraine War: ब्रिटेन का दावा- यूक्रेनी प्रतिरोध के बावजूद इस लक्ष्य पर अब भी टिकी हैं रूस की निगाहें
Russia Ukraine War: ब्रिटिश मिलिट्री इंटेलिजेंस ने कहा कि रूस द्वारा यूक्रेन के गैर-लड़ाकों को मारना जारी है, पूर्वी यूक्रेन में रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को हुआ रॉकेट हमला यही दिखाता है.
Russia Ukraine War: ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने कहा, "रूसी अभियान का ध्यान अब भी डोनबास क्षेत्र, मारियुपोल और मायकोलाइव पर केंद्रित है, जिसको रूसी नौसैनिक बलों द्वारा यूक्रेन में लॉन्च की जा रही क्रूज मिसाइलों का समर्थन भी हासिल है." रॉयटर्स के मुताबिक रक्षा मंत्रालय के मुताबिक यूक्रेनी प्रतिरोध के बावजूद रूस ने क्रीमिया और डोनबास के बीच एक भूमि गलियारा स्थापित करने का लक्ष्य नहीं छोड़ा है. हालांकि ब्रिटेन के इस दावे की अभी कोई पुष्टि नहीं हो सकी है.
वहीं ब्रिटिश मिलिट्री इंटेलिजेंस ने शनिवार को कहा कि रूस द्वारा यूक्रेन के गैर-लड़ाकों को मारना जारी है, पूर्वी यूक्रेन में क्रामातोर्स्क रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को हुआ रॉकेट हमला यही दिखाता है.
रेलवे स्टेशन पर हमले में 30 से अधिक लोगों की मौत
बता दें यूक्रेन अधिकारियों ने कहा कि पूर्वी यूक्रेन में नागरिकों को निकालने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे एक रेलवे स्टेशन पर रॉकेट हमले में 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हो गए हैं.
यूक्रेन के रेलवे प्रमुख ओलेक्जेंडर कैमिशिन ने मैसेजिंग ऐप ‘टेलीग्राम’ पर बताया कि दोनेत्स्क क्षेत्र के शहर क्रामातोर्स्क में शुक्रवार को यह हमला हुआ. क्षेत्रीय गवर्नर पावलो किरिलेंको ने बताया कि हमले के वक्त रेलवे स्टेशन पर हजारों लोग मौजूद थे और वे पूर्वी यूक्रेन में रूसी सेना के हमले के बीच सुरक्षित क्षेत्रों में जाने की तैयारी कर रहे थे.
ब्रिटेन की गृह मंत्री यूक्रेन के शरणार्थियों के पुनर्वास में देरी से निराश
ब्रिटेन की गृहमंत्री प्रीति पटेल ने शुक्रवार को रूसी संघर्ष से भाग रहे यूक्रेन के शरणार्थियों के पुनर्वास की धीमी प्रक्रिया पर ‘‘निराशा’’ जाहिर की. भारतीय मूल की मंत्री ब्रिटेन के गृह विभाग के नवीनतम आंकड़ों के संदर्भ में बोल रही थीं, जो दिखाते हैं कि सरकार ने युद्ध क्षेत्र से भागने वाले यूक्रेनी नागरिकों को 41,000 वीजा दिए हैं, लेकिन उनमें से केवल एक चौथाई 12,500 ही ब्रिटेन पहुंचे हैं.
पटेल ने कहा, ‘मैं बहुत स्पष्ट हूं, इसमें समय लगा है. किसी भी नई योजना में समय लगता है, किसी भी नई वीजा प्रणाली में समय लगता है.’उन्होंने कहा, ‘यह निराशाजनक रहा है. मैं निराशा के साथ खुद से माफी मांगती हूं.’
यह भी पढ़ें: