Russia Ukraine War: ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन का पुतिन पर बड़ा हमला, कहा- उनके हाथ यूक्रेन के लोगों के खून से रंगे
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर बड़ा हमला बोला है. जॉनसन ने कहा कि पुतिन के हाथ यूक्रेन के लोगों के खून से रंगे हैं.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने गुरुवार को ब्रिटेन की संसद को संबोधित किया है. उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर बड़ा हमला बोला है. जॉनसन ने कहा कि पुतिन के हाथ यूक्रेन के लोगों के खून से रंगे हैं. जॉनसन का ये बयान रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के बाद आया है.
ब्रिटिश पीएम ने कहा कि घरेलू नाकामी से बचने के लिए पुतिन ने जंग छेड़ी है. जॉनसन ने रूस पर कई तरह की पाबंदियों का एलान किया है. रूस पर इसी हफ्ते से पाबंदियां लागू होंगी. जॉनसन के मुताबिक, रूस की कंपनियां ब्रिटेन में कारोबार नहीं कर सकेंगी. जॉनसन ने कहा कि आगे के प्रतिबंधों के हिस्से के रूप में रूसी बैंकों को लंदन की वित्तीय प्रणाली से बाहर रखा जाएगा.
Russian President Putin will never be able to cleanse the blood of Ukraine from his hands: British Prime Minister Boris Johnson in a statement on Ukraine in Parliament pic.twitter.com/TeJLjOrj37
— ANI (@ANI) February 24, 2022
जॉनसन ने रूस की कार्रवाई को बर्बरतापूर्ण बताया
जॉनसन ने इससे पहले देश के नाम संबोधन में भी पुतिन पर निशाना साधा था. उन्होंने यूक्रेन में रूस की कार्रवाई को बर्बरतापूर्ण बताया. इस जंग में हम वो करेंगे जो करना चाहिए. जॉनसन ने कहा कि ये सिर्फ यूक्रेन पर नहीं, लोकतंत्र पर हमला है. हम यूक्रेन की संप्रभुता की रक्षा करेंगे.
बोरिस जॉनसन ने कहा कि मैं यूक्रेन के लोगों से इस दुख की घड़ी में कहता हूं, हम आपके साथ हैं. हम आपके और आपके परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. मैं ब्रिटिश लोगों से कहता हूं, हम अपने देश को सुरक्षित रखने के लिए सब कुछ करेंगे. ब्रिटिश पीएम ने आगे कहा कि आज, अपने सहयोगियों के साथ हम रूसी अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए समय पर तैयार किए गए आर्थिक प्रतिबंधों के एक बड़े पैकेज पर सहमत होंगे. हमें सामूहिक रूप से रूसी तेल और गैस पर अपनी निर्भरता को भी खत्म करना चाहिए जिसने बहुत लंबे समय तक पुतिन को पश्चिमी राजनीति पर अपनी पकड़ बना ली है.
ये भी पढ़ें- Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के 70 सैन्य ठिकानों को किया तबाह, दो शहरों पर भी किया कब्जा