Russia Ukraine War: ब्रिटिश (British) प्रधानमंत्री (Prime Minister) बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) अगर एक महिला (woman) होते तो यूक्रेन (Ukraine) में युद्ध (War) शुरू नहीं करते. एएफपी के मुताबिक जॉनसन ने कहा जर्मन प्रसारक ZDF मंगलवार शाम को कहा, "अगर पुतिन एक महिला होते, जो वह स्पष्ट रूप से नहीं है, लेकिन अगर वह होते, तो मुझे नहीं लगता कि वह उस तरह से आक्रमण और हिंसा के एक पागल, मर्दाना युद्ध में शामिल होते जैसे वह अब हो गए हैं."
जॉनसन ने कहा कि पुतिन का यूक्रेन पर आक्रमण "विषाक्त पुरुषत्व का एक आदर्श उदाहरण" है. उन्होंने दुनिया भर में लड़कियों के लिए बेहतर शिक्षा और "सत्ता में अधिक महिलाओं" के आने का आह्वान किया.
'लोग चाहते हैं कि युद्ध समाप्त हो'
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया कि "बेशक लोग चाहते हैं कि युद्ध समाप्त हो", लेकिन फिलहाल "कोई डील उपलब्ध नहीं है. पुतिन शांति की पेशकश नहीं कर रहे हैं". उन्होंने कहा कि पश्चिमी सहयोगियों को यूक्रेन का समर्थन करना चाहिए ताकि वह मॉस्को के साथ शांति वार्ता संभव होने की स्थिति में सर्वोत्तम संभव रणनीतिक स्थिति में हो सके.
जर्मनी में आयोजित हुआ जी 7 शिखर सम्मेलन
बता दें विश्व की 7 प्रमुख लोकतांत्रिक अर्थव्यवस्थाओं की वार्षिक बैठक (जी 7 शिखर सम्मेलन) इस वर्ष जर्मनी में आयोजित की गई. यह बैठक ऐसे समय हुई जब यूक्रेन पर रूसी हमले लगातार जारी हैं. अमेरिका (US), जर्मनी (Germany), फ्रांस (France), इटली (Italy), ब्रिटेन (UK), कनाडा (Canada) और जापान (Japan) के नेताओं ने सोमवार को यूक्रेन को समर्थन देने का संकल्प लिया. दुनिया की नजर अब स्पेन (Spain) की ओर हैं जहां उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (NATO) का दो दिवसीय शिखर सम्मेलन मैड्रिड (Madrid) में शुरू होने वाला है.
यह भी पढ़ें: