Russia-Ukraine War: चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में यूक्रेन संकट को लेकर बुलाई गई इमरजेंसी बैठक में सभी पक्षों से संयम बरतने और यूक्रेन विवाद के राजनयिक समाधान खोजने के हर प्रयास को बढ़ावा देने का आह्वान किया है. चीन का मानना ​​है कि सभी देशों को संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुरूप शांतिपूर्ण तरीकों से विवादों को हल करना चाहिए. 


संयुक्त राष्ट्र में चीन के राजदूत झांग जून ने यूक्रेन संकट के सभी महत्वपूर्ण पक्षों से ‘‘उचित समाधान तलाशने के लिए बातचीत जारी रखने का आह्वान किया.’’रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के तथाकथित ‘‘दोनेत्स्क और लुहान्स्क पीपुल्स रिपब्लिक’’ की "स्वतंत्रता" को मान्यता देने के बाद, अमेरिका और छह अन्य देशों के अनुरोध पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सोमवार रात यूक्रेन विवाद पर आपात बैठक बुलाई थी.


चीन ने रूस की कार्रवाइयों का नहीं किया कोई उल्लेख 


चीन के राजदूत ने अपने सहयोगी रूस की कार्रवाइयों का कोई उल्लेख नहीं किया. उसने केवल इतना कहा, ‘‘सभी संबंधित पक्षों को संयम बरतना चाहिए और ऐसी किसी भी कार्रवाई से बचना चाहिए जो तनाव को बढ़ा सकती है.’’ उसने साथ ही कहा, ‘‘राजनयिक समाधान के लिए हर प्रयास का स्वागत करना चाहिए और उसे बढ़ावा देना चाहिए.’’ 


‘यूरोप की सुरक्षा को देखते हुए निकालेंगे समाधान


चीन की सरकारी मीडिया ने एक खबर में बताया था कि यूक्रेन की राजधानी कीव में चीन के दूतावास ने यूक्रेन में अपने नागरिकों को उनकी सुरक्षा बढ़ाने और संघर्षग्रस्त क्षेत्रों से दूर रहने को कहा है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने सोमवार को कहा था कि उनके देश को उम्मीद है कि सभी पक्ष मसले का ऐसा समाधान निकाल लेंगे, जो ‘‘यूरोप की सुरक्षा के लिए वास्तव में अनुकूल हो.’’


ये भी पढ़ें:


Russia Ukraine War: युद्ध के मैदान में रूसी सैनिक ने बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल


Russia Ukraine War: जंग के मैदान में अकेला खड़ा यूक्रेन, अमेरिका ने क्यों पीछे खींच लिए पैर?