रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज से बातचीत की है. तीनों नेताओं की ये बातचीत वर्चुअली हुई. चीनी राष्ट्रपति ने इस दौरान अधिकतम संयम बरतने की अपील की. मीटिंग में शी जिनपिंग ने कहा कि तीनों देशों को रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता का समर्थन करना चाहिए. 


बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग को 13 दिन हो चुके हैं. युद्ध की शुरुआत 24 फरवरी को यूक्रेन पर रूस के हमले के साथ हुई. जंग के बीच दोनों देशों के बीच अब तक तीन दौर की बातचीत हो चुकी है. तीसरे दौर की वार्ता सोमवार को हुई. तीनों ही बातचीत बेनतीजा रही है.






जंग के शुरू होने के बाद यूक्रेन से अब तक 20 लाख से ज्यादा लोगों ने पलायन किया है. संयुक्त राष्ट्र की रिफ्यूजी एजेंसी के मुताबिक, 12 लाख लोगों ने पोलैंड में शरण ली है, जबकि 1,90000 लोग हंगरी और 1,40,000 लोग स्लोवाकिया पहुंचे हैं. वहीं, करीब 99,000 लोगों ने रूस छोड़ा है.


चीन ने यूक्रेन पर रूस के हमले की निंदा करने से इंकार किया है. उसने रूस और यूक्रेन से बातचीत के जरिए समाधान निकालने को कहा है. शी जिनपिंग ने कहा कि यूक्रेन में मौजूदा स्थिति बेहद चिंताजनक है और चीन "इस बात से दुखी है कि यूरोपीय महाद्वीप पर नए सिरे से युद्ध हो रहा है. 


ये भी पढ़ें- Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए नई एडवाइजरी जारी, सेफ कॉरिडोर के जरिए निकलने की सलाह


Ukraine Russia War: रूस से जारी जंग के बीच ब्रिटिश संसद को संबोधित करेंगे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की