(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Xi Jinping Russia Visit: चीन की नई चाल, खुद को शांति दूत दिखाने में जुटा ड्रैगन, जिनपिंग ने मॉस्को यात्रा से पहले रूस को दिया ये ऑफर
शी जिनपिंग अब वैश्विक मंच पर चीन के लिए एक बड़ी भूमिका पर फोकस कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने ईरान और सऊदी अरब के बीच आश्चर्यजनक रूप से दोस्ती कराई.
China President Xi Jinping Russia Visit: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग आज से रूस के दौरे पर होंगे. इस दौरे से पहले चीन ने रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध खत्म करने को लेकर पहल करने की घोषणा की थी. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रविवार (19 मार्च) को यूक्रेन में जंग खत्म करने में रचनात्मक भूमिका निभाने की चीन की इच्छा का स्वागत किया है. पुतिन ने कहा कि चीन-रूस संबंध अपने उच्च स्तर पर है. दरअसल, चीन की चाहत खुद को एक शांतिदूत के रूप में स्थापित करने की है.
जिनपिंग की यात्रा से पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा, "मॉस्को और बीजिंग के बीच संबंध अच्छे है. मुझे चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के साथ बातचीत से 'काफी उम्मीदें हैं. हमें इसमें कोई संदेह नहीं है कि वे पूरे द्विपक्षीय सहयोग को एक नया शक्तिशाली प्रोत्साहन देंगे."
रूस ने युद्ध खत्म करने के लिए रखी ये शर्त
पुतिन ने यूक्रेन में साल भर से चले संघर्ष के समाधान में रचनात्मक भूमिका निभाने की चीन की इच्छा की सराहना करते हुए कहा, "वह यूक्रेन में घटनाओं पर संतुलित रुख और संघर्ष के पीछे की वजह को समझने के लिए बीजिंग के आभारी हैं." पुतिन ने चीनी अखबार में छपे एक लेख में आश्वासन दिया कि रूस राजनीतिक-कूटनीतिक तरीकों से यूक्रेन संकट के समाधान के लिए तैयार है." हालांकि, उन्होंने कीव की नई भू-राजनीतिक वास्तविकताओं की मान्यता पर जोर दिया. यानी उनका कहना यूक्रेन के उन चार इलाकों को मान्यता देने का है जिसे रूस ने जीता है. पुतिन ने कहा कि "रूस इस समस्या का समधान खोजने के लिए तैयार है, लेकिन दूसरा पक्ष इन वास्तविकताओं से बहुत दूर है और समाधान खोजने में उसकी कोई दिलचस्पी नहीं है."
चीन का फोकस वैश्वविक मंच पर लीडर बनने पर
बता दें कि चीन के तीसरी बार राष्ट्रपति बने शी जिनपिंग अब वैश्विक मंच पर चीन के लिए एक बड़ी भूमिका पर फोकस कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने इस महीने मध्य पूर्वी प्रतिद्वंद्वियों ईरान और सऊदी अरब के बीच आश्चर्यजनक रूप से दोस्ती कराई. अब जिनपिंग का फोकस रूस और यूक्रेन संकट को खत्म कराने पर है.
ये भी पढ़ें