Russia Ukraine War: पहली बार रूस यूक्रेन युद्ध पर खुलकर बोला चीन, प्रधानमंत्री ने कहा- 'युद्ध गंभीर, चीन शांति की कोशिश के लिए तैयार'
Russia Ukraine Crisis: रूस और यूक्रेन के बीच चल रह युद्ध को लेकर चीन ने भी चिंता जताई है. चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने इसे गंभीर बताते हुए शांति की कोशिश के लिए भूमिका निभाने की पेशकश की है.
Russia Ukraine Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध लंबा खिंच रहा है. इसे लेकर दुनियाभर के देश परेशान हो रहे हैं. अब इस युद्ध को लेकर चीन ने भी चिंता जताई है और इसे गंभीर बताते हुए शांति की कोशिश के लिए भूमिका निभाने की पेशकश की है. चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने बिना रूस की आलोचना किए कहा कि ‘हम इस संकट के शांतिपूर्ण समाधान के लिए की जाने वाली सभी अनुकूल कोशिशों का सपोर्ट करते हैं.’ ली केकियांग ने कहा कि, ‘अभी सबसे जरूरी है, तनाव को बढ़ने या नियंत्रण से बाहर होने से रोकना.’
चीन का रूस को समर्थन पैदा कर रहा नया डर
यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के मुद्दे पर चीन ने रूस का पूरा साथ दिया है. इससे लगातार यह चर्चा हो रही है और डर भी बना हुआ है कि कहीं चीन ताइवान के साथ भी ऐसा ही व्यवहार न करे. चीन लंबे समय से ताइवान को अपना क्षेत्र बताता रहा है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि चीन बल प्रयोग करके उसे कब्जा सकता है. वहीं ताइवान के रक्षा मंत्री चिउ कुओ चेंग ने इन अटकलों के बीच गुरुवार को कहा कि अगर चीन के साथ कोई संघर्ष होता है, तो यह सभी पक्षों के लिए विनाशकारी होगा, बेशक इस संघर्ष का रिजल्ट कुछ भी निकले.
'हम नहीं चाहते युद्ध'
पत्रकारों से बात करते हुए चिउ कुओ चेंग ने कहा कि, ‘कोई भी युद्ध नहीं चाहता, इस पर सभी को ध्यान देने की जरूरत है. वहीं चीन इस तनाव के लिए अलगाववादी गतिविधियों और बाहरी बलों के साथ गठजोड़ को जिम्मेदार मानता है. पीपल्स लिबरेशन आर्मी के प्रवक्ता कर्नल वु कियान का कहना है कि, ‘अलगाववादी गतिविधियां और ताइवान का बाहरी बलों के साथ गठजोड़ ही वर्तमान तनाव और अशांति की वजह है.
ये भी पढ़ें