रूस-और यूक्रेन के बीच भीषण जंग (Russia Ukraine War) जारी है. इस जंग की वजह से दुनियाभर में दहशत और तनाव का माहौल है. संयुक्त राष्ट्र समेत कई देशों की ओर से शांति की अपील के बावजूद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन पर बम और गोले बरसा रहे हैं. आधुनिक हथियारों, टैंकों और मिसाइलों के जरिए हमला किया जा रहा है. बेकसूर लोगों के साथ-साथ कई सैनिकों की जान जा चुकी है. अमेरिका समेत कई देशों ने रूस पर प्रतिबंध लगाए हैं लेकिन पुतिन पर फिलहाल इसका कोई असर नहीं दिख रहा है.


रूस और यूक्रेन में तो जंग छिड़ ही गई है लेकिन दुनिया में कई और देश हैं जिनके अपने पड़ोसी देशों के साथ लंबे वक्त से तनाव का माहौल है. भारत और पाकिस्तान लंबे वक्त से सीमा विवाद में उलझे हैं तो वही चीन और ताइवान (China Taiwan) के बीच भी काफी समय से तनाव का माहौल कायम है.


दुनिया के कई देशों के बीच है तनाव


चीन (China) लगातार ताइवान को अपना अभिन्न हिस्सा बताता रहा है. कई बार चीन के लड़ाकू विमान ताइवान में घुसपैठ भी कर चुके हैं. ताइवान को चीन तो अपना अभिन्न अंग मानता ही है वही दुनिया के कुछ ही देश ही अभी तक ताइवान को एक स्वतंत्र देश के तौर पर मान्यता देते हैं. फिलहाल ताइवान की चिंता है कि यूक्रेन में जंग के बीच फायदा उठाकर चीन कहीं हमला न कर दे. भारत और पाकिस्तान (India Pakistan) लंबे वक्त से सीमा विवाद को लेकर उलझे हुए हैं. दोनों देशों के बीच युद्ध भी हो चुके हैं. भारत जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकवादियों की घुसपैठ को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बार मुद्दे को उठा चुका है. तो वही पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता.


इजरायल फिलिस्तीन में लंबे वक्त से तनाव


इसके साथ ही इजरायल और फिलिस्तीन (Israel Palestine Conflict) के बीच भी तनाव का माहौल है. साल 1948 में फिलिस्तीन के टूटने के बाद इजरायल अस्तित्व में आया. इजरायल में यहूदियों का जमावड़ा है तो वही फिलिस्तीन में भारी संख्या में मुस्लिम जनसंख्या है. दोनों देशों के बीच येरूशलम को लेकर जंग की स्थिति रहती है. इसके अलावा अजरबैजान और अर्मेनिया (Azerbaijan Armenia Tensions) में भी झगड़े जैसे हालात बनते रहे हैं. एक समय में अजरबैजान और अर्मेनिया दोनों ही सोवियत यूनियन का ही पार्ट रहे हैं. दोनों देशों के बीच नागोर्नो-काराबाख क्षेत्र को लेकर लंबे वक्त से तनाव रहा है. दोनों देशों के सैनिक अक्सर आपस में झड़प करते रहते हैं. इसमें कई लोगों की जानें भी जा चुकी है.


ये भी पढ़ें:


Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर पुतिन की सेना भारी, रूस का सैन्य खर्च यूक्रेन के मुकाबले करीब 10 गुना ज्यादा


क्या सोवियत संघ को दोबारा जिंदा करना चाहते हैं राष्ट्रपति पुतिन, रूसी टैंक पर लगे झंडे की पूरी दुनिया में हो रही चर्चा