Ukraine War: यूक्रेन में पुतिन की सेना बरपा रही कहर, अब इस शहर पर कब्जे की तैयारी, घर-बार छोड़कर पैदल भागने को मजबूर हुए लोग
Russia Ukraine War: रूसी सैनिक (Russian Army) धीरे-धीरे यूक्रेन के बखमुत (Bakhmut) शहर की ओर बढ़ रहे हैं. पुतिन की सेना की तोपें आग उगल रही हैं. दहशत के बीच लोग यहां से पैदल ही भाग रहे हैं.
Russia Ukraine Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच खूनी जंग लगातार जारी है. युद्ध के एक साल से ज्यादा समय होने के बाद भी शांति वार्ता के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं. रूस की सेना (Russian Army) लगातार यूक्रेन के इलाके को निशाना बना रही है. पुतिन के सैनिक अब यूक्रेन के बखमुत (Bakhmut) शहर को टारगेट कर रहे हैं. मिसाइलें दागी जा रही हैं, बम बरसाए जा रहे हैं. तोपें आग उगल रही हैं.
पुतिन की सेना यूक्रेन (Ukranie) के बखमुत शहर पर पूरी तरह से कब्जा करने की फिराक में लगातार हमले कर रही है. माना जा रहा है कि काफी लंबे समय से रूस इस शहर पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है.
बखमुत शहर पर कहर बरपाती पुतिन की सेना
रूसी सैनिक बखमुत शहर के काफी करीब पहुंचकर कहर बरपा रहे हैं. इस शहर के लोगों में दहशत है और वो अपना घर-बार छोड़कर पैदल ही भाग रहे हैं. एसोसिएटेड प्रेस ने बताया कि रूसी सेना के दबाव ने यूक्रेन के बखमुत के निवासियों को पैदल ही शहर से भागने के लिए मजबूर कर दिया हैं. हालांकि बताया जा रहा है कि यूक्रेन की सेना उन्हें भागने में मदद कर रही है.
बखमुत को टारगेट करते रहे रूसी सैनिक
पिछले कई महीनों से जारी युद्ध में रुसी सैनिक बखमुत को टारगेट करते रहे हैं. रूसी सैनिक धीरे-धीरे शहर की ओर बढ़ रहे हैं. शनिवार को (4 मार्च) को बखमुत के पास स्थित एक एपी टीम ने यूक्रेन के सैनिकों को पास के गांव ख्रोमोव तक पहुंचने में मदद करने के लिए एक पंटून पुल का निर्माण करते हुए देखा. हमलों के कारण खारोमोव में कम से कम पांच घरों में आग लग गई.
बखमुत के बाहर दो पुल नष्ट
पिछले 36 घंटों में यूक्रेनी यूनिट ने बखमुत के बाहर दो महत्वपूर्ण पुलों को नष्ट कर दिया, जिनमें से एक चासिव यार से जोड़ता है, जो यूक्रेन के लिए एकमात्र बचा हुआ सप्लाई रूट है. इस जानकारी की पुष्टि ब्रिटेन के सैन्य खुफिया अधिकारियों और अन्य पश्चिमी विश्लेषकों ने की थी. ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने ट्विटर पर बताया कि पुल नष्ट कर दिए गए क्योंकि रूसी लड़ाके बखमुत के उत्तरी उपनगरों में आगे बढ़ गए थे.
मलबे में तब्दील हुआ शहर
रूसी हमले में बखमुत का ज्यादातर हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया है और लोग तेजी से पलायन कर रहे हैं. हालांकि कुछ लोग जो अभी भी वहां रहने के लिए मजबूर हैं, उन्हें भोजन और बुनियादी सुविधाओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है. वहां रह रहे कुछ लोगों का कहना है कि मानवीय सहायता महीने में केवल एक बार दी जाती है. यहां न तो बिजली है, न पानी और ना ही गैस है.
जापोरिज़्ज़िया क्षेत्र में दो की मौत
स्थानीय सैन्य प्रशासन के अनुसार शनिवार को रूसी गोलाबारी में ज़ापोरिज़्ज़िया के आसपास क्षेत्र में दो लोगों की मौत हो गई. लोकल प्रशासक सेरही लिसाक ने बताया कि रूसी सेना ने नीपर नदी के पार यूक्रेनी कब्जे वाले क्षेत्र को तोपखाने के गोले और रॉकेट से निशाना बनाया. उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने शनिवार को यूरोपीय यूनियन संसद के प्रमुख से मुलाकात की
वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ एक ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूरोपीय संसद के अध्यक्ष रोबर्टा मेट्सोला ने कहा कि यूक्रेन में युद्ध अपराधों के लिए पुतिन समेत सभी जिम्मेदार लोगों न्याय के दायरे में लाया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: