Russia Ukraine War: क्या रूस ने मारियुपोल में किया रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल? यूक्रेन बोला- अभी नहीं पुष्टि कर सकते
Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सोमवार को चेतावनी दी थी कि रूस यूक्रेन में रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है.
![Russia Ukraine War: क्या रूस ने मारियुपोल में किया रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल? यूक्रेन बोला- अभी नहीं पुष्टि कर सकते Russia Ukraine War Did Russia Use Chemical Weapons in Mariupol Ukraine says can not confirm now Russia Ukraine War: क्या रूस ने मारियुपोल में किया रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल? यूक्रेन बोला- अभी नहीं पुष्टि कर सकते](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/12/e9f26d703dc683e53cbcd9b3c0944f27_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Russia Ukraine War: यूक्रेन के उप रक्षा मंत्री हन्ना मलयार ने मंगलवार को कहा कि यूक्रेन इस बात की पुष्टि नहीं करता है कि रूस ने दक्षिणी यूक्रेन के बंदरगाह शहर मारियुपोल को घेरते समय रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया. मलयार ने टेलीविजन टिप्पणी में कहा, "एक थियोरी है कि ये फॉस्फोरस हथियार हो सकते हैं आधिकारिक जानकारी बाद में आएगी." रॉयटर्स के मुताबिक रूस के रक्षा मंत्रालय ने इस पर तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की.
बता दें यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सोमवार को चेतावनी दी थी कि रूस यूक्रेन में रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है. ब्रिटेन और संयुक्त राज्य अमेरिका ने कहा है कि वे उन रिपोर्टों से अवगत हैं कि रूस ने पहले ही मारियुपोल में रासायनिक एजेंटों का इस्तेमाल किया हो सकता है. ब्रिटेन ने कहा कि वह रिपोर्टों को सत्यापित करने के लिए भागीदारों के साथ काम कर रहा है.
रूस ने नकार चुका है रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के आरोप
मॉस्को पहले ही आरोप लगा चुका है कि यूक्रेन बिना सबूत रूस पर रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की तैयारी करने का आरोप लगा रहा है. पिछले महीने क्रेमलिन ने कहा था कि रूस द्वारा इस तरह के हथियारों का इस्तेमाल करने की अमेरिका की बात वाशिंगटन की अजीब सवालों से ध्यान हटाने की एक रणनीति थी.
‘रूस को अलग-थलग नहीं किया जा सकता’
इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को कहा कि उनके देश को अलग-थलग नहीं किया जा सकता. रूस के सुदूर पूर्व में वोस्तोचनी अंतरिक्ष प्रक्षेपण केंद्र के दौरे पर पहुंचे पुतिन ने कहा कि रूस का खुद को अलग करने का कोई इरादा नहीं है और विदेशी शक्तियां इसे अलग-थलग करने में सफल नहीं होंगी. उन्होंने कहा, "आज की दुनिया में किसी को भी अलग-थलग करना निश्चित रूप से असंभव है, विशेष रूप से रूस जैसे विशाल देश को."
यह भी पढ़ें:
2+2 वार्ता से लेकर मोदी-बाइडेन की वर्चुअल मीटिंग तक… जानें भारत-अमेरिका के बीच क्या-क्या हुई बात?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)