रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज नौवां दिन है. रूस ने यूक्रेन पर पिछले दिनों आक्रमण किया था और तब से अब तक दोनों देशों के बीच भीषण युद्ध चल रहा है. अब तक सैकड़ों सैनिक और नागरिक इस युद्ध में अपनी जान गंवा चुके हैं. रूस की सेना ने यूक्रेन के कई शहरों पर कब्जा करने का दावा किया है और अब वह यूक्रेन की राजधानी कीव की तरफ बढ़ रही है. शुक्रवार को कीव में विस्फोट की गड़गड़ाहट सुनाई दी. रूसी सेना अब तक कई मिसाइलें और बम कीव के आसपास दाग चुकी है.
यूक्रेन की तरफ से दावा किया गया कि रूस ने उनके न्यूक्लियर पावर प्लांट पर हमला कर दिया है. इसके बाद अब बताया गया है कि इस हमले को रोकने की कोशिश में यूक्रेन के 3 सैनिकों की भी मौत हो गई. यूक्रेन ने दावा किया है कि रूसी बमबारी के चलते न्यूक्लियर प्लांट में आग लग गई और ब्लास्ट भी हुए. अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख राफेल मारियानो ग्रॉसी ने इस मसले को लेकर यूक्रेन और रूस के साथ बातचीत करने की पेशकश की है. उनका कहना है कि किसी भी हाल में यूक्रेन की न्यूक्लियर साइट्स की सुरक्षा की जानी चाहिए. नहीं तो बड़ी तबाही देखने को मिल सकती है. उन्होंने कहा कि, यूक्रेन में न्यूक्लियर प्लांट की सुरक्षा से समझौता किया गया है, ये कार्रवाई करने का वक्त है. यू्क्रेन ने इसे लेकर हमें जानकारी दी है.
युद्ध के बीच रूस और यूक्रेन के बीच अब तक दो दौर की वार्ता हो चुकी है. दूसरे दौर की वार्ता में दोनों देश यूक्रेन के नागरिकों को निकालने और मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए सुरक्षित गलियारे स्थापित करने पर सहमत हुए थे. हालांकि ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा. अब तक यूक्रेन के 10 लाख से अधिक लोग दूसरे देशों में शरण ले चुके हैं. इसके अलावा रूसी सेना के हमलों में अब तक सैकड़ों नागरिक भी जान गंवा चुके हैं.
यूक्रेन के फायरफाइटर्स ने शुक्रवार को यूरोप के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र में लगी आग बुझा दी, जो एक रूसी हमले से लगी थी. हालांकि इससे रेडिएशन बढ़ने का खतरा नहीं है. रूसी सेना के हमलों की वजह से यूक्रेन के तमाम शहर खंडहर में तब्दील हो चुके हैं और वहां के लाखों नागरिक दूसरे देशों में शरण लेने को मजबूर हैं. दुनिया भर में तमाम प्रतिबंधों के बावजूद रूस अपनी जिद से पीछे हटने के लिए तैयार नहीं है और लगातार यूक्रेन पर हमले कर रहा है.
यह भी पढ़ेंः Russia Ukraine War: यूक्रेन में न्यूक्लियर पावर प्लांट हमले में 3 जवानों की मौत, IAEA चीफ की बड़ी चेतावनी