यूक्रेन की राजधानी कीव में रूसी सैनिक पहुंच चुके हैं, यूक्रेन रूस से ये जंग करीब करीब हार चुका है, बस आधिकारिक घोषणा का इंतजार है. पिछले दो दिन से जारी इस लड़ाई में अब तक की सबसे हैरान करने वाली तस्वीर आयी है. दरअसल रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दोबारा से सोवियत संघ को बनाने की इच्छा रखते हैं, इसका जिक्र वो कई बार कर चुके हैं. 


जंग के बीच से ऐसी ही एक तस्वीर सामने आयी है जिसने पुतिन की सोच को सारी दुनिया के सामने ला दिया है. इस तस्वीर में एक जवान अपने हाथ में सोवियत संघ का झंडा हाथ में लिये हुये है जो 30 साल पहले टूट गया था.


सोवियत यूनियन का झंडा हाथ में लिये है रूसी सेना


हथौड़े और हंसिए वाला ये झंडा कभी सोवियत संघ की शान हुआ करता था, सोविय संघ की ताकत का अहसास यही झंडा पूरी दुनिया को कराता था, लेकिन 25 दिसंबर 1991 को ये ताकत टूट गयी और क्रेमलिन से सुपर पावर की पहचान वाला झंडा उतार लिया गया. 


पुतिन के हाथों में जब रूस की सत्ता आयी उसके बाद वह कई बार कह चुके हैं कि वो सोवियत संघ के विघटन की घटना को इतिहास में बदलना चाहते हैं. गौरतलब है कि इस युद्ध की शुरुआत गुरुवार को हुई जब रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन ने एक लाइव टीवी पर संबोधन के दौरान यूक्रेन में 'विशेष सैन्‍य अभियान' की घोषणा की, जिसके बाद राजधानी कीव सहित यूक्रेन के कई इलाके बम धमाकों से थर्रा गए. 


यूक्रेन की सरकार को अपदस्थ करना है लक्ष्य


बीते दो दिनों से यूक्रेन के आसमान में रूस के हेलीकॉप्टर नजर आ रहे हैं, रूसी टैंक अब यूक्रेन की सड़कों पर देखे जा रहे हैं. जबकि पिछले दो दिनों में कई बम धमाके हुए हैं. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन की मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकने की कोशिश कर रहे हैं.


यूक्रेन के साथ बातचीत करने को तैयार रूस


समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, रूसी और यूक्रेनी सरकारों ने शुक्रवार को बातचीत के लिए एक खुलेपन का संकेत दिया. वहीं, दूसरी ओर यूक्रेन और रूस में वार्ता के लिए समय और जगह को लेकर बातचीत का दौरा जारी है. 


यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के प्रवक्ता सर्गेई न्याकिफोरोव ने सोशल मीडिया पर कहा, आक्रमण शुरू होने के बाद से कूटनीति के लिए आशा की पहली झलक पेश की गई है. सर्गेई न्याकिफोरोव ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, "यूक्रेन युद्धविराम और शांति के बारे में बात करने के लिए तैयार था और रहेगा. प्रवक्ता ने बाद में कहा कि यूक्रेन और रूस बातचीत के लिए जगह और समय पर चर्चा कर रहे हैं.


Russia-Ukraine War: अमेरिका ने रूस पर लगाए प्रतिबंध, कहा- पुतिन को चुकानी होगी गंभीर आर्थिक और राजनयिक कीमत


रूस-यूक्रेन जंग के बीच व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप और पुतिन को बताया 'डरपोक सुअर'