Russia Ukraine War: ट्रंप का अमेरिकी राष्ट्रपति पर हमला, कहा- 'बाइडन ने यूक्रेन के साथ ठीक नहीं किया, मैं सत्ता में होता तो युद्ध न होता'
Russia Ukraine Crisis: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी लगातार मौजूदा प्रेजिडेंट बाइडन पर खूब हमले कर रहे हैं. हाल ही में ट्रंप ने कहा है कि बाइडन का यूक्रेन संकट से कुछ लेना-देना नहीं है.
Russia Ukraine Conflict: एक तरफ जहां रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ जुबानी जंग जारी है. वहीं दूसरी ओर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी लगातार मौजूदा प्रेजिडेंट बाइडन पर खूब हमले कर रहे हैं. हाल ही में ट्रंप ने कहा है कि बाइडन का यूक्रेन संकट से कुछ लेना-देना नहीं है.
'मैं होता तो युद्ध कभी न होता'
डोनाल्ड ट्रम्प शनिवार को जॉर्जिया में कॉमर्स पर आयोजित एक विशाल जीओपी रैली में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'जो बाइडन ने यूक्रेन के साथ जो व्यवहार किया है, वैसा उन्हें नहीं करना चाहिए था. अगर मैं सत्ता में होता तो यह युद्ध कभी नहीं होता.'
युद्ध के लिए जिम्मेदार बताया
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इसके बाद कहा कि, बाइडन का यूक्रेन से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे के विवादास्पद व्यापारिक सौदों का जिक्र भी इस कार्यक्रम में किया. उन्होंने कहा कि, यूक्रेन पर आक्रमण किसी भी कीमत पर नहीं होना चाहिए था. उन्होंने इस युद्ध के लिए बाइडन को दोषी ठहराया और उन्हें सोया हुआ बेटा करार दिया.
'बाइडन को पता नहीं कि क्या कर रहे हैं'
ट्रंप यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि, 'हमारे पास एक राष्ट्रपति है जिसे पता नहीं है कि वह क्या कर रहा है और वह कहां है. वह बहुत कुछ कहने की कोशिश कर रहे हैं और बहुत शानदार एक्टिंग कर रहे हैं, लेकिन हकीकत में ऐसा कुछ नहीं है. वर्तमान में यूक्रेन पर लगातार बमबारी की जा रही है.'
ये भी पढ़ें
बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के बाद किम जोंग उन की चेतावनी, कहा- 'विकास करता रहेगा उत्तर कोरिया'
क्या पुतिन को सत्ता से बेदखल करने की कोशिश कर रहा अमेरिका? विदेश मंत्री ब्लिंकन ने दिया ये जवाब