Russia Ukraine War: फेसबुक ने रूस के विरोध में एक और नियम बदला, अपने प्लेटफॉर्म पर 'रूसी आक्रमणकारियों' के खिलाफ हिंसक भाषण की दी अनुमति
Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन युद्ध के बाद से रूस के लिए फेसबुक ने कुछ प्रतिबंध लगाए थे. इसके बाद रूस ने इस पर बैन लगा दिया. अब फेसबुक ने 'रूसी आक्रमणकारियों' के खिलाफ हिंसक भाषण की अनुमति दे दी है.
Russia Ukraine Conflict: यूक्रेन पर हमले के बाद से रूस पर दुनिया के तमाम देशों और कंपनियों का दबाव बनाने का सिलसिला जारी है. अमेरिका और उसके सहयोगी देश जहां रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगा चुके हैं. वहीं कई बड़ी कंपनियां रूस से अपना कारोबार बंद कर चुकी हैं, जबकि यही कंपनियां यूक्रेन को समर्थन देने के लिए कई तरह की पहल कर रही हैं. इसी कड़ी में फेसबुक फिर से आगे आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक ने 'रूसी आक्रमणकारियों' के खिलाफ हिंसक भाषण की अनुमति देने के नियमों में ढील दी है.
फेसबुक पर नहीं है इस तरह के भाषण की अनुमति
फेसबुक की पॉलिसी के मुताबिक, इस प्लेटफॉर्म पर किसी भी तरह के हेट स्पीच, हिंसक भाषण या आपत्तिजनक भाषण की अनुमति नहीं होती है. फेसबुक पर ऐसी चीजें प्रतिबंधित हैं, लेकिन यूक्रेन को समर्थन देने के लिए फेसबुक ने अब इसमें ढील दी है. इससे लोग खुलकर रूस के खिलाफ बोल सकेंगे और विरोध जता सकेंगे.
रूस ने कुछ दिन पहले फेसबुक पर लगाया था प्रतिबंध
बता दें कि पहले फेसबुक ने रूस में कई तरह की सख्ती बरती थी. इसके बाद रूस ने फेसबुक (Facebook) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए अपने यहां फेसबुक पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया था. रूस (Russia) की सेंसरशिप एजेंसी रोसकोम्नाडजोर (Roskomnadzor) ने फेसबुक पर रूसी मीडिया के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया था.
फेसबुक ने जताई थी कार्रवाई पर आपत्ति
वहीं रूस की कार्रवाई पर फेसबुक का कहना था कि रूस अपने लाखों लोगों को विश्वसनीय सूचना से वंचित कर रहा है. फेसबुक पर बैन लगाने के बाद रूस ने Twitter पर भी कार्रवाई की थी. रूस की सरकार ने कुछ दिन पहले फेसबुक के अलावा ट्विटर पर भी प्रतिबंधित लगा दिया था.
ये भी पढ़ें