Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन जंग के पांचवें दिन वॉर से वार्ता तक पहुंची बात, पढ़ें दिनभर का पूरा अपडेट
24 फरवरी को युद्ध के एलान के बाद पहली बार दोनों देशों के प्रतिनिधि आमने-सामने बैठकर बात किए. दोनों देशों की बातचीत बेलारूस की सीमा पर हुई.
रूस और यूक्रेन के बीच जंग को पांच दिन हो चुके हैं. 24 फरवरी को युद्ध के एलान के बाद पहली बार दोनों देशों के प्रतिनिधि आमने-सामने बैठकर बात किए. दोनों देशों की बातचीत बेलारूस की सीमा पर हुई. एक और जहां बातचीत चलती रही तो वहीं एक्शन का दौर भी जारी रहा. कार्रवाई दोनों पक्षों से हुई. रूस ने जहां 36 यूरोपीय देशों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया तो वहीं यूक्रेन के साथ खड़े अमेरिका ने बेलारूस स्थित अपने दूतावास को बंद कर दिया है.
जानें आज दिनभर क्या-क्या हुआ
- यूक्रेन ने दावा किया कि रूस के हमले में अबतक 116 बच्चों समेत 1684 लोग घायल हुए हैं. हालांकि उसकी ओर से ये नहीं बताया गया कि उसके अबतक कितने सैनिक मारे गए हैं.
- दुनिया के सबसे बड़े विमान को रूस के सैनिकों ने यूक्रेन की राजधानी कीव के पास एक हवाई क्षेत्र में नष्ट कर दिया. AN-225 'Mriya' जिसे (Mriya) यूक्रेन में 'ड्रीम' कहा जाता है, को यूक्रेनी एयरोनॉटिक्स कंपनी एंटोनोव ने बनाया था और इसकी गिनती दुनिया के सबसे बड़े कार्गो विमान के रूप में होती थी.
- यूरोपियन यूनियन ने रूसी नागरिकों को निवेश से मिलने वाली यूरोपियन सिटीजनशिप पर रोक लगाई.
-यूक्रेम में भारतीयों को लाने की कवायद के तहत मोदी सरकार के 4 मंत्री यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जाएंगे. केंद्रीय मंत्री हदरीप पुरी, ज्योतिराधित्य सिंधिया, वीके सिंह और किरण रिजिजू को सरकार ने यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजने का निर्णय लिया है.
- यूक्रेन की राजधानी कीव से वीकेंड कर्फ्यू हटा दिया गया है. कीव स्थित भारतीय दूतावास की तरफ से ट्वीट कर बताया गया है कि सभी भारतीय छात्रों को यह सलाह दी गई है कि वे रेलवे स्टेशन पहुंचे. लोगों को निकालने के लिए रेलवे की तरफ से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है.
- रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद से अब तक यूक्रेन के 102 आम नागरिक मारे जा चुके हैं.
-जर्मनी ने अपनी पुरानी नीति में ऐतिहासिक बदलाव करते हुए यूक्रेन की सैन्य मदद करने का फैसला किया है.
- रूसी न्यूक्लियर दस्ते ने युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है. ये खबर रूसी मीडिया के हवासे से सामने आई है. बताया गया है कि रूस का न्यूक्लियर दस्ता ड्यूटी अलर्ट पर है.
-यूक्रेन रूस जंग के पांचवें दिन अमेरिका ने बेलारूस के मिंस्क में अपने दूतावास को फिलहाल के लिए बंद करने का फैसला किया है.
-रूस से बातचीत के दौरान यूक्रेन ने उससे अपनी सेना को वापस बुलाने को कहा है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के दफ्तर ने ये जानकारी दी है. दफ्तर की ओर से कहा गया है कि बैठक के दौरान ये भी मांग रखी गई है कि रूस क्रीमिया और डोनबास से भी अपनी सेनाओं को वापस बुलाए. दोनों देशों के बीच अब अगले दौर की बातचीत होगी, हालांकि वार्ता की तारीख की जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- Russia Ukraine War: अमेरिका ने बेलारूस में बंद किया दूतावास, अपने राजयनिकों को रूस छोड़ने के दिए निर्देश