Russia Ukraine War: यूक्रेन ने जब खोल दिया डैम...इलाके में आ गई बाढ़... फिर ऐसे बची रूसी हमले से लोगों की जान
Flood in Ukrainian Village: इरपीन नदी और आसपास के इलाके बाढ़ के पानी में जलमग्न हो गए जिससे रूसी सैनिक (Russian Forces) और उनके टैंकों को उस इलाके में आने से रोक दिया.
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच लगातार जंग जारी है. रूस के सैनिक यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों पर हमला कर कब्जा जमाने में लगे हैं. रूसी सेना देश की राजधानी कीव के उत्तर में एक गांव पर कब्जा करने की फिराक में थी लेकिन उस इलाके में बाढ़ की वजह से वो इसमें सफल नहीं हो पाई. बाढ़ की वजह से छोटे से गांव पर कब्जा करने का रूसी सैनिकों का प्लान चौपट हो गया. दरअसल यूक्रेन की सेना ने डेमीडिव में जंग की शुरुआत के दौरान एक डैम खोल दिया, जिससे इरपिन नदी गांव और आसपास के सैकड़ों एकड़ जमीन बाढ़ की चपेट में आ गई.
बाढ़ आई तो बची गांव के लोगों की जान
इरपीन नदी और आसपास के इलाके बाढ़ के पानी में जलमग्न हो गए जिससे रूसी सैनिक और उनके टैंकों को उस इलाके में आने से रोक दिया. बाढ़ के कारण इलाका दलदली और जलमग्न हो गया. चारों तरफ खेतों में पानी भर गया. लगभग दो महीने बाद गाँव के लोग अभी भी बाढ़ के बाद के हालात से निपट रहे हैं. नावों का उपयोग करके इधर-उधर घूम कर कुछ सूखी ज़मीन पर फूल और सब्ज़ियाँ बची थीं, उसे रोप रहे हैं.
रूसी सैनिकों के हमले से बचाने के लिए खोला डैम
स्थानीय लोगों का कहना है कि बाढ़ की वजह से परेशानियां बढ़ तो गई हैं लेकिन इसने रूसी सैनिकों से बचा लिया. गौरतलब है कि रूस ने 24 फरवरी 2022 को यूक्रेन के खिलाफ हमला शुरू किया था. जिसके बाद से रूसी सैनिक लगातार यूक्रेन के अलग-अलग शहरों को निशाना बना रहे हैं. लाखों लोग देश छोड़ने को मजबूर हुए हैं. संयुक्त राष्ट्र संघ के मुताबिक जंग के बीच अब तक यूक्रेन के 60 लाख से ज्यादा नागरिक देश छोड़कर जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: