Russia-Ukraine Crisis: रूस और यूक्रेन में जारी युद्ध के दौरान अमेरिकी टीवी नेटवर्क फॉक्स न्यूज का एक कैमरामैन मारा गया. चैनल ने खुद इसकी जानकारी दी है. नेटवर्क का कहना है कि फॉक्स न्यूज का एक न्यूज कैमरामैन जिनका नाम पियरे जकरजेवस्की है, यूक्रेन की राजधानी कीव के बाहरी इलाके में मारे गए, जब वे संवाददाता बेंजामिन हॉल के साथ काम कर रहे थे. इस दौरान आने वाली आग की लपटों ने उनके वाहन को टक्कर मार दी.


वहीं, संवाददाता बेंजामिन हॉल भी इस घटना में घायल हो गए और उसे एक अस्पताल ले जाया गया. फॉक्स न्यूज ने एक बयान में कहा है, "यूक्रेन और आसपास के क्षेत्रों में पत्रकारों की हमारी पूरी टीम की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और यह बहुत ही अहम है."






नेटवर्क के विदेश विभाग में काम करते हैं बेंजामिन हॉल


फॉक्स न्यूज के सीईओ सुजैन स्कॉट ने एक बयान में कहा कि राजधानी कीव के बाहर होरेनका में सोमवार उनके वाहन में आग लगने से जकरजेवस्की की मौत हो गई और उनके सहयोगी बेंजामिन हॉल घायल हो गए. उन्होंने बताया कि बेंजामिन हॉल नेटवर्क के विदेश विभाग के संवाददाता के रूप में काम करते हैं, यूक्रेन में अस्पताल में भर्ती हैं. 


युद्ध क्षेत्र के फोटोग्राफर थे पियरे जकरजेवस्की


स्कॉट ने कहा, "पियरे एक युद्ध क्षेत्र के फोटोग्राफर थे, जिन्होंने हमारे साथ अपने लंबे कार्यकाल के दौरान इराक से लेकर अफगानिस्तान और सीरिया तक फॉक्स न्यूज के लिए करीब हरेक अंतरराष्ट्रीय कहानी को कवर किया. एक पत्रकार के रूप में उनका जुनून और प्रतिभा बेजोड़ थी." लंदन में रहने वाले जकरजेवस्की फरवरी से यूक्रेन में काम कर रहे थे.


अमेरिकी पत्रकार की गोली मारकर हत्या


वहीं, रविवार को राजधानी कीव के सीमावर्ती उपनगर इरपिन में एक अमेरिकी पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई और एक अन्य घायल हो गए. यूक्रेन की सांसद इन्ना सोवसुन यह जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि इरपिन में रूस की गोलाबारी में विदेश पत्रकार की मौत हो गई. वहीं, एक अन्य विदेशी पत्रकार को इलाज के लिए ओखमतदित अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने कहा था कि रूसी सैनिक पत्रकारों, डॉक्टरों, गर्भवती महिलाओं, बच्चों, नागरिकों पर गोलियां चलाते हैं, यह पूरी सभ्य दुनिया के खिलाफ युद्ध है.


गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज 20वां दिन है. यूक्रेन की राजधानी कीव पर बढ़े हमलों के साथ ही रूस-यूक्रेन के बीच जारी लड़ाई और तेज़ हो गई है. बढ़ते हुए खतरे के मद्देनजर राजधानी कीव में 15 मार्च की रात 8 बजे से 17 मार्च की सुबह तक सख्त कर्फ्यू का एलान किया गया है.


ये भी  पढ़ें-


खालिस्तानी लिंक की जांच वाली याचिका खारिज, अरविंद केजरीवाल बोले- पहले जनता ने जवाब दिया अब अदालत ने


Ukraine Russia War Live Updates: 20वें दिन भी जारी है जंग, यूक्रेन में फॉक्स न्यूज़ के कैमरामैन की मौत