Russia Ukraine War: 24 फरवरी, 2022 से रूस-यूक्रेन के बीच भीषण युद्ध चल रही है. इस जंग पर पूरी दुनिया की नजर बनी हुई है, लेकिन हमारे पास रूस-यूक्रेन युद्ध की जो खबरें पहुंच रही हैं उन्हें ग्राउंड ज़िरो से जाबांज पत्रकार रिपोर्ट कर रहे हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध को कवर कर रहे एक टीवी रिपोर्टर के पीछे एक रूसी मिसाइल उस वक्त आ गिरी जब लो लाइव रिपोर्टिंग कर रहा था. मिसाइल गिरने के बाद जोर का धमाका हुआ, इस दौरान रिपोर्टर ने जैसे-तैसे वहां से भागकर अपनी जान बचाई
'अंधेरा उजाले में बदल गया'
फ्रांस के टीवी पत्रकार पॉल गैस्नियर युद्धग्रस्त दोनेत्स्क के क्रामटोरस्क शहर से लाइव रिपोर्टिंग कर रहे थे, तभी इतने में उनके पीछे जोर का धमाका हुआ. धमाके के बाद पॉल वहां से भागे... अंग्रेजी वेबसाइट 'द सन' ने इस पूरी घटना का वीडियो जारी किया है. पत्रकार पॉल गैस्नियर रात के समय रिपोर्टिंग कर रहे थे. जब मिसाइल का धमाका हुआ तो वहां अंधेरा था, लेकिन मिसाइल के धमाके से अंधेरा उजाले में बदल जाता है.
बाल- बाल बचे पॉल गैस्नियर
रिपोर्ट के मुताबिक, पॉल गैस्नियर टीएमसी नेटवर्क के लिए रिपोर्टिंग कर रहे थे, जो इस हमले में बाल- बाल बच गए. हालांकि, इसी मिसाइल हमले में 'बिल्ड अखबार' के एक जर्मन रिपोर्टर को छर्रे लगने से मामूली चोट आई हैं. रूसी मिसाइलों ने सोमवार को दोनेत्स्क में यूक्रेन के कब्जे वाले क्षेत्रों पर हमला किया. अधिकारियों ने कहा कि हमले ने एक आइस हॉकी ग्राउंड को बर्बाद कर दिया गया है.
रूस ने रातभर किए हमले
यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख किरिलो टिमोशेंको ने कहा कि दोनेत्स्क क्षेत्र के द्रुजकिव्का शहर पर रात भर किए गए रूसी हमलों में दो लोग घायल हो गए. इस बीच, नए साल पर यूक्रेन ने रूसी सेना पर अबतक का सबसे बड़ा हमला किया, जिसमें रूस के 89 सैनिक मारे गए हैं.
वहीं, रूस के रक्षा मंत्रालाय ने कहा है कि यूक्रेन के कब्जे वाले डोनेत्स्क क्षेत्र में नए साल के दिन एक मिसाइल हमला हुआ, जिसमें कम से कम 89 सैनिकों की मौत हो गई क्योंकि हमारे सैनिक अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे थे, जिससे यूक्रेन की सेना ने अपने लक्ष्य का पता लगा लिया. सोमवार को यूक्रेन ने रूस के दोनेत्स्क क्षेत्र में बड़ा हमला किया था. यूक्रेन ने दावा किया था कि दोनेत्स्क के मकीइवका में किए गए हमले में कथित तौर पर 400 से अधिक रूसी सैनिक मारे गए हैं.